ETV Bharat / state

Betul Crime: पैसे नहीं देने पर शराबी पति ने पत्नी को पेट्रोल डालकर जलाया, 40 फीसदी झुलसी महिला - madhya pradesh latest news

बेटी के सामने पिता ने मां को पेट्रोल डालकर जला (Drunk husband burned his wife in betul) दिया, बेटी किसी तरह आग बुझाई, फिर भी महिला करीब 40 फीसदी झुलस गई है. बाइक के लिए पैसे नहीं देने से नाराज था पति. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला.

Drunk husband burned his wife by pouring petrol for not giving money
बैतूल में बेटी के सामने पिता ने मां को जलाया
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 8:41 AM IST

बैतूल। मुलताई थाना क्षेत्र के लाखापुर में पैसे नहीं देने पर पति ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इससे वह बुरी तरह झुलस गई. इस दौरान मौके पर मौजूद बेटी ने पानी डालकर आग बुझाई और गंभीर हालत में मामा के साथ अपनी मां को मुलताई अस्पताल ले गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. पीड़िता ने बताया कि वह लाखापुर में खेती का काम करती है, उसकी शादी को लगभग 23 साल बीत चुके हैं. उसके तीन बच्चों में बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है एवं मंझली बेटी बैतूल में नर्सिंग कोर्स कर रही है तथा बेटा नागपुर में काम करता है.

नप गए खाकी वाले 4 पीक बहादुर! थाना परिसर को बना रखा था पीकदान, एसपी ने किया लाइन अटैच

पत्नी पर पेट्रोल डालकर पति ने लगाई आग

पीड़िता ने बताया कि उसका पति हमेशा शराब पीकर विवाद करता है, बीते कुछ दिनों से वह बाइक खरीदने के लिए 30 हजार रुपये मांग रहा था. शनिवार को उसकी बेटी लाखापुर आई थी, रविवार को उसके सामने पति शराब पीकर पैसे की मांग करने लगा तो उसे मना किया गया, जिस पर उसने चादर को आग लगाते हुए बाटल से पेट्रोल उसके चेहरे पर डालकर आग (Drunk husband burned his wife in betul) लगा दी, जिससे वह झुलस गई. वहां मौजूद उसकी बेटी ने पानी डालकर आग बुझाई तथा मोहल्ले वालों को बुलाया. आग से उसके चेहरा, गला, छाती तथा पेट और पैर झुलस गया है.

पुलिस की ब्लू गैंग ने ग्रामीणों को किया जागरूक

सूचना पर उसके भाई ने घटना स्थल पर पहुंचकर निजी वाहन से मुलताई अस्पताल ले गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है. उपचार कर रहे डॉ. पल्लव अमृतफले ने बताया कि महिला लगभग 30 से 40 प्रतिशत झुलस गई है. पीड़िता ने बताया कि पेट्रोल डालकर आग लगाते समय उसका पति चिल्लाकर बोल रहा था कि मैं तुझे जान से मार दूंगा. पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की है, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज किया है. सोमवार को पुलिस की ब्लू गैंग ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को जागरूक किया.

बैतूल। मुलताई थाना क्षेत्र के लाखापुर में पैसे नहीं देने पर पति ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इससे वह बुरी तरह झुलस गई. इस दौरान मौके पर मौजूद बेटी ने पानी डालकर आग बुझाई और गंभीर हालत में मामा के साथ अपनी मां को मुलताई अस्पताल ले गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. पीड़िता ने बताया कि वह लाखापुर में खेती का काम करती है, उसकी शादी को लगभग 23 साल बीत चुके हैं. उसके तीन बच्चों में बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है एवं मंझली बेटी बैतूल में नर्सिंग कोर्स कर रही है तथा बेटा नागपुर में काम करता है.

नप गए खाकी वाले 4 पीक बहादुर! थाना परिसर को बना रखा था पीकदान, एसपी ने किया लाइन अटैच

पत्नी पर पेट्रोल डालकर पति ने लगाई आग

पीड़िता ने बताया कि उसका पति हमेशा शराब पीकर विवाद करता है, बीते कुछ दिनों से वह बाइक खरीदने के लिए 30 हजार रुपये मांग रहा था. शनिवार को उसकी बेटी लाखापुर आई थी, रविवार को उसके सामने पति शराब पीकर पैसे की मांग करने लगा तो उसे मना किया गया, जिस पर उसने चादर को आग लगाते हुए बाटल से पेट्रोल उसके चेहरे पर डालकर आग (Drunk husband burned his wife in betul) लगा दी, जिससे वह झुलस गई. वहां मौजूद उसकी बेटी ने पानी डालकर आग बुझाई तथा मोहल्ले वालों को बुलाया. आग से उसके चेहरा, गला, छाती तथा पेट और पैर झुलस गया है.

पुलिस की ब्लू गैंग ने ग्रामीणों को किया जागरूक

सूचना पर उसके भाई ने घटना स्थल पर पहुंचकर निजी वाहन से मुलताई अस्पताल ले गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है. उपचार कर रहे डॉ. पल्लव अमृतफले ने बताया कि महिला लगभग 30 से 40 प्रतिशत झुलस गई है. पीड़िता ने बताया कि पेट्रोल डालकर आग लगाते समय उसका पति चिल्लाकर बोल रहा था कि मैं तुझे जान से मार दूंगा. पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की है, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज किया है. सोमवार को पुलिस की ब्लू गैंग ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को जागरूक किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.