ETV Bharat / state

बैतूल जिला अस्पसाल में भर्ती बच्चों के साथ डॉक्टर्स ने मनाया न्यू ईयर

नए साल पर बैतूल जिला अस्पताल में कुछ अनोखा नजारा देखने को मिला, जहां डॉक्टर्स और स्टॉफ ने शिशु वार्ड में भर्ती बच्चों को नए साल की शुभकामनाओं के साथ-साथ उन्हें तोहफे दिए.

Doctors celebrated New Year with children
बच्चों के साथ डॉक्टर्स ने मनाया न्यू ईयर
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 2:07 PM IST

बैतूल। आम तौर पर नए साल का स्वागत लोग परिवार या दोस्तों के साथ जश्न और पार्टी से करते है, लेकिन बैतूल के जिला अस्पताल में नए साल पर कुछ अनोखा नजारा देखने को मिला. बैतूल के जिला अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ ने शिशु वार्ड में भर्ती बच्चों को नए साल की शुभकामनाओं के साथ उन्हे तोहफे दिए.

बैतूल जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक बारंगा एवं ब्लड बैंक की रक्तकोष अधिकारी अंकिता शीते ने अपने स्टाफ के साथ जिला अस्पताल के शिशु वार्ड के बच्चों को खुशी बांटने के उद्देश्य से उनके बीच पहुंचकर बच्चों से और उनके परिजनों से हैप्पी न्यू ईयर बोलकर माहौल को खुशनुमा कर दिया. डॉक्टर और स्टाफ ने जिस तरह शिशु वार्ड के बच्चों के बीच नया साल मनाया उससे बच्चों के चेहरों पर तो मुस्कान आ ही गई.

उनके परिजन भी खुश हो गए. साथ ही शिशु वार्ड को 10 कंबल भी वितरित किए गए जिससे भर्ती बच्चों को ठंड के मौसम में दिक्कत न हो. आयोजन करने वाली रक्तकोष अधिकारी डॉ. सीते का कहना है कि मैं एक डॉक्टर हूं और मेरा काम है लोगो की सेवा करना और मैं एक ब्लड बैंक ऑफिसर हूं. मेरा सबसे ज्यादा रिश्ता है यहां छोटे-छोटे बच्चे जो सिकलसेल और थैलिसीमिया से पीडि़त है, के साथ ज्यादा रहता है। मैं कोशिश यही करती हूं कि अपना स्पेशल डे को और भी स्पेशल बना सकूं.

बीमार बच्चे की मां आरती बचले ने डॉक्टरों और स्टाफ के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि बहुत अच्छा लगा कि हम नया साल नही मना पा रहे है और यहां अस्पताल में है. मेरी गुडिय़ा, मेरे पति घर पर है तो थोड़ा अच्छा महसूस हुआ पर और न्यू ईयर जैसा माहौल हो गया. याने कि घर जैसी फीलिंग आ रही है कि हम अस्पताल में रहकर भी घर जैसे न्यू ईयर मना रहे है मैडम का भी धन्यवाद जिन्होने यहा पर आकर अपना कीमती समय यहां दिया.

बैतूल। आम तौर पर नए साल का स्वागत लोग परिवार या दोस्तों के साथ जश्न और पार्टी से करते है, लेकिन बैतूल के जिला अस्पताल में नए साल पर कुछ अनोखा नजारा देखने को मिला. बैतूल के जिला अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ ने शिशु वार्ड में भर्ती बच्चों को नए साल की शुभकामनाओं के साथ उन्हे तोहफे दिए.

बैतूल जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक बारंगा एवं ब्लड बैंक की रक्तकोष अधिकारी अंकिता शीते ने अपने स्टाफ के साथ जिला अस्पताल के शिशु वार्ड के बच्चों को खुशी बांटने के उद्देश्य से उनके बीच पहुंचकर बच्चों से और उनके परिजनों से हैप्पी न्यू ईयर बोलकर माहौल को खुशनुमा कर दिया. डॉक्टर और स्टाफ ने जिस तरह शिशु वार्ड के बच्चों के बीच नया साल मनाया उससे बच्चों के चेहरों पर तो मुस्कान आ ही गई.

उनके परिजन भी खुश हो गए. साथ ही शिशु वार्ड को 10 कंबल भी वितरित किए गए जिससे भर्ती बच्चों को ठंड के मौसम में दिक्कत न हो. आयोजन करने वाली रक्तकोष अधिकारी डॉ. सीते का कहना है कि मैं एक डॉक्टर हूं और मेरा काम है लोगो की सेवा करना और मैं एक ब्लड बैंक ऑफिसर हूं. मेरा सबसे ज्यादा रिश्ता है यहां छोटे-छोटे बच्चे जो सिकलसेल और थैलिसीमिया से पीडि़त है, के साथ ज्यादा रहता है। मैं कोशिश यही करती हूं कि अपना स्पेशल डे को और भी स्पेशल बना सकूं.

बीमार बच्चे की मां आरती बचले ने डॉक्टरों और स्टाफ के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि बहुत अच्छा लगा कि हम नया साल नही मना पा रहे है और यहां अस्पताल में है. मेरी गुडिय़ा, मेरे पति घर पर है तो थोड़ा अच्छा महसूस हुआ पर और न्यू ईयर जैसा माहौल हो गया. याने कि घर जैसी फीलिंग आ रही है कि हम अस्पताल में रहकर भी घर जैसे न्यू ईयर मना रहे है मैडम का भी धन्यवाद जिन्होने यहा पर आकर अपना कीमती समय यहां दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.