बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पारेगांव रोड स्थित अनमोल क्लिनिक के संचालक डॉ. प्रवीण शुक्ला द्वारा एक महिला का गलत उपचार करने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. पीड़ित महिला ने थाना प्रभारी और एसडीओपी को शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है. वहीं दूसरे दिन नगर के जागरूक युवाओं द्वारा भी तहसीलदार से गलत उपचार करने वाले चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग की है. लिहाजा शिकायत के बावजूद डॉक्टर पर कोई कार्रवाई नहीं होने से सोमवार को आक्रोशित परिजनों ने एसडीओपी कार्यालय पहुंचकर कड़ा विरोध जताया है.
पीड़ित के परिजनों ने का आरोप है कि महिला के कमर में इजेंक्शन के इंफेक्शन से एक बड़ा घाव हो गया है. महिला बैतूल उपचार कराने के लिए गई, जिसके उपचार का खर्च भी डाक्टर द्वारा देने की बात कही गई थी. लेकिन खर्च देने से भी डाक्टर अब मुकर गया है, जिससे परिजन और ज्यादा आक्रोशित हो गए हैं.
प्राइवेट क्लिनिक के शौचालय में मिला था नवजात
नगर के डॉक्टर प्रवीण शुक्ला लगभग चार साल पहले सरकारी अस्पताल में संविदा डॉक्टर के तौर पर कार्यरत थे. इस दौरान वह अस्पताल के पास ही अपना निजी क्लीनिक भी चलाते थे. इसी दौरान इनके अस्पताल के शौचालय से एक नवजात मिला था. मामले ने भी बहुत तूल पकड़ा था, इस मामले में जांच भी हुई थी, लेकिन बाद में मामला पूरी तरह से दब गया था. इसके अलावा भी कई बार उन पर गलत उपचार के आरोप लग चुके हैं.