बैतूल। जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील क्षेत्र में दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक युवक का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घोड़ाडोंगरी तहसील क्षेत्र के पाथाखेड़ा में एक युवक ने फांसी लगाई तो वहीं एक वृद्ध का शव जंगल में मिला है. एक युवक ने प्रेमिका से विवाद होने पर अपने हाथ की नस काट ली, जिसका इलाज घोड़ाडोंगरी अस्पताल में चल रहा है.
पहले मामले में घोड़ाडोंगरी तहसील के फल बेचने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पाथाखेड़ा पुलिस के मुताबिक 22 वर्षीय फारूख का दो दिन पुराना शव अपने ही घर में गमछे के फंदे पर झूलता मिला. पुलिस ने बताया फारूख फल की दुकान लगाता था परिवार में दो भाई और मां है मां की मानसिक हालत भी ठीक नहीं है. फारूख अलग मकान में रहता था. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर पंचनामा बनाकर मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया.
जंगल में मिला शव
दूसरी घटना में घोड़ाडोंगरी तहसील के सारनी के वार्ड नंबर 2 में रहने वाले 55 वर्षीय किरसा का शव जंगल में मिला. सारनी पुलिस के मुताबिक किरसा बांस लाने जंगल गया था लेकिन वापस नहीं लौटा, जंगल में उसका शव मिला है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया. घोड़ाडोंगरी अस्पताल में शव का पीएम कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह का पता चल सकता है.
प्रेम संबंध में काटी हाथ की नस
घोड़ाडोंगरी तहसील के पाथाखेड़ा क्षेत्र में प्रेमिका से विवाद होने पर एक युवक ने अपने हाथ की नस काट ली युवक को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक दीपक चौकीकर ने अपने हाथ की नस काट ली. परिजनों ने बताया कि प्रेमिका से विवाद होने पर उसने अपने हाथ की नस काटी है. दीपक ने 3 माह पहले भी अपने हाथ की नस काटी थी.