ETV Bharat / state

खून से सना युवक का शव मिला, फावड़े से murder करने की आशंका - बैतूल के आमला में युवक की फावड़े से हत्या

बैतूल के आमला थाना क्षेत्र के तिरमहु गांव में युवक का शव खेत में बुरी हालत में मिला है. प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का लग रहा है.

Dead body of a blood-stained youth found
खून से सना युवक का शव मिला
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 12:39 PM IST

बैतूल। जिले के आमला थाना क्षेत्र के तिरमहु गांव में एक युवक के सिर पर फावड़ा मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मकान से खून से सना फावड़ा बरामद किया है.

फावड़े से सिर पर हमला, खून से सनी बॉडी

SDOP नम्रता सोंधिया ने बताया है कि 4 जून दोपहर 4 बजे करीब तिरमहु गांव में एक युवक बाबूराव धोटे का उसके खेत में बने मकान में हत्या कर दी गई. युवक का शव लगभग 12 घंटे तक मकान में पड़ा रहा 3 जून की रात 9 बजे युवक खेत में रखवाली करने गया था. दूसरे दिन युवक देर तक घर वापस घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी तलाश की. मकान में बाबूराम का खून से लथपथ शव मिला. पुलिस को घटनास्थल पर खून से रंगा फावड़ा भी मिला है.

मेरे gate पर उल्टी क्यों की? शराब के नशे में पड़ोसी के दरवाजे पर की उल्टी, तो घोंप दिया चाकू, मौके पर मौत

वहीं पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है पुलिस ने आमला अस्पताल में युवक का शव पीएम के लिए भेज दिया, वहीं पुलिस घटना की जांच में जुट गई है .पीएम रिपोर्ट आने के बाद आने बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.

बैतूल। जिले के आमला थाना क्षेत्र के तिरमहु गांव में एक युवक के सिर पर फावड़ा मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मकान से खून से सना फावड़ा बरामद किया है.

फावड़े से सिर पर हमला, खून से सनी बॉडी

SDOP नम्रता सोंधिया ने बताया है कि 4 जून दोपहर 4 बजे करीब तिरमहु गांव में एक युवक बाबूराव धोटे का उसके खेत में बने मकान में हत्या कर दी गई. युवक का शव लगभग 12 घंटे तक मकान में पड़ा रहा 3 जून की रात 9 बजे युवक खेत में रखवाली करने गया था. दूसरे दिन युवक देर तक घर वापस घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी तलाश की. मकान में बाबूराम का खून से लथपथ शव मिला. पुलिस को घटनास्थल पर खून से रंगा फावड़ा भी मिला है.

मेरे gate पर उल्टी क्यों की? शराब के नशे में पड़ोसी के दरवाजे पर की उल्टी, तो घोंप दिया चाकू, मौके पर मौत

वहीं पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है पुलिस ने आमला अस्पताल में युवक का शव पीएम के लिए भेज दिया, वहीं पुलिस घटना की जांच में जुट गई है .पीएम रिपोर्ट आने के बाद आने बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.