बैतूल। जिले के आमला थाना क्षेत्र के तिरमहु गांव में एक युवक के सिर पर फावड़ा मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मकान से खून से सना फावड़ा बरामद किया है.
फावड़े से सिर पर हमला, खून से सनी बॉडी
SDOP नम्रता सोंधिया ने बताया है कि 4 जून दोपहर 4 बजे करीब तिरमहु गांव में एक युवक बाबूराव धोटे का उसके खेत में बने मकान में हत्या कर दी गई. युवक का शव लगभग 12 घंटे तक मकान में पड़ा रहा 3 जून की रात 9 बजे युवक खेत में रखवाली करने गया था. दूसरे दिन युवक देर तक घर वापस घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी तलाश की. मकान में बाबूराम का खून से लथपथ शव मिला. पुलिस को घटनास्थल पर खून से रंगा फावड़ा भी मिला है.
वहीं पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है पुलिस ने आमला अस्पताल में युवक का शव पीएम के लिए भेज दिया, वहीं पुलिस घटना की जांच में जुट गई है .पीएम रिपोर्ट आने के बाद आने बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.