बैतूल। छत्तीसगढ़ रायपुर के गौ सेवक फैज खान सोमवार की दोपहर अयोध्या से पैदल बैतूल पहुंचे हैं. सुबह 6 बजे भारत भारती गौ शाला में गौ पूजन किया है. इस दौरान भारत भारती के सचिव मोहन नागर और बुधपाल सिंह ने उनका पुष्पगुच्छ शाल श्रीफल से सम्मान किया है, इसके बाद वे नागपुर होते हुए रायपुर रवाना हो गए. उन्होंने हाल ही में 800 किलोमीटर की पदयात्रा भगवान राम के ननिहाल माता कौशल्या मंदिर चंदरपुरी दक्षिण कौशल (छत्तीसगढ़) की पावन माटी कारसेवकपुरम में की है.
फैज मिट्टी लेकर 5 अगस्त को अयोध्या पहुंचे थे. माता मंदिर की मिट्टी साधू-संतों को सौंपी है. भगवान राम के ननिहाल से मिट्टी लेकर अयोध्या पहुंचे फैज का संतों ने आगे बढ़कर स्वागत किया. फैज ने चर्चा में राम चरित मानस की चौपाई पढ़ते हुए संदेश दिया कि हम सब इस माटी से जुड़े हुए हैं. भारत के मुस्लिम और ईसाई की पूजा पद्धति अलग है, लेकिन हम सब सनातनी हैं, भगवान राम हमारे पूर्वज हैं. उन्होंने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के माध्यम से किए स्वागत पर आभार जताया है.
मोहम्मद फैज खान ने बताया कि देश भर में वे मुसलमानों में गाय, गीता और श्रीराम मंदिर को लेकर जागृत अभियान पर हैं. 24 जून 2017 से सद्भावना के नाम से लेह-लद्दाख से पदयात्रा शुरू की. इसके जरिए बकरीद और मुहर्रम जैसे मुकद्दस मौकों पर गाय को गुड़-चारा खिलाने की मुहिम चलाई है.