बैतूल: दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस विधायक धरमू सिंह सिरसाम, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनय शंकर पाठक के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किसान बिल का विरोध करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि केंद्र सरकार किसानों के साथ दमनकारी नीति अपना रही है. केंद्र ने किसान विरोधी कानून लागू किया है. इस दौरान कांग्रेस ने कहा कि हम समस्त भैंसदेही विधानसभा के किसान और कांग्रेसी पुरजोर तरीके से केंद्र सरकार का विरोध करते हैं.
ज्ञापन देने वालों में कौन थे शामिल
इस दौरान किसान कांग्रेस अध्यक्ष पिंकी तिवारी, जनपद अध्यक्ष संजय मावस्कर, सुखदेव घाणेकर,अनील निनावे, सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष रानु ठाकुर, पूर्व पार्षद नरेश मोहरे, युवा नेता नितिन कूबड़े, राज धाड़से, अनुराग मिरासे, यादोराव मोहरे, सुभाष मोहरे, राजेश मोसीक, सोनू सोनारे, गोलू ठाकुर, शोएब पठान, शुभम तिवारी कांग्रेस मीडिया प्रभारी शोहेब विंध्याणी सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।