बैतूल। आमला में इन दिनों मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिजली बिल थमाए जा रहे हैं, जिसके चलते इस समय कंपनी के दफ्तर में प्रतिदिन दर्जनों लोग पहुंचकर अपनी गुहार लगा रहे हैं. ऐसे में सोमवार को कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर राकेश सिंह के नाम नायाब तहसीलदार सृष्टि डेहरिया को ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में कहा गया है कि बीते कुछ महीनों से लोग वैश्विक महामारी से वैसे ही परेशान हैं, उस पर इन दिनों बिजली कंपनी उपभोक्ताओं से मनमानी कर रही है, ऐसे में कई परिवारों के सामने समस्या खड़ी हो गई है. बताया गया कि जिन गरीब परिवारों के बिजली के बिल अब तक केवल सौ डेढ़ सौ रुपए आते थे, वही बिल इन दिनों बिना किसी मीटर रीडिंग के हजार रुपए से ज्यादा के आ रहे हैं. जिसके चलते लोगों को दिक्कतें हो रही हैं. इस मौके पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष छन्नू बेले, चंद्रशेखर चंदेल सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.