बैतूल। मुलताई से लगभग 10 किलोमीटर दूर सर्रा ग्राम में एक कोबरा सांप ने एक बुजुर्ग दंपती को घर में दो घंटे तक कैद कर रखा. पति-पत्नी को दो घंटे तक बंधक रहने को कोबरा सांप ने मजबूर कर दिया था. इस घटना की जानकारी इन्होंने सर्पमित्र को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर सर्पमित्र ने सांप को पकड़ा, तब दंपति ने राहत की सांस ली. कोबरा 2 घंटे तक दरवाजे पर लटका रहा था.(Cobra Snake)
दो घंटे तक कमरे में कैद रहे दंपति: सर्रा में बालकिशन नरवरे के खेत में बने मकान में 8 फीट का कोबरा सांप देखते ही परिवार दहशत में आ गया. कोबरा मकान की देहलीज पर बैठ गया था. बुजुर्ग रात करीब 2:00 बजे बाहर जाने के लिए उठे. उन्होंने गेट खोलने के लिए हाथ बढ़ाया तो कोबरा सांप ने फुंफकार मारी. सांप को देखते ही बुजुर्ग दंपति की हालत खराब हो गई. वह करीब दो घंटे तक घर में ही कैद रहे. इसके बाद सर्पमित्र ने आकर कोबरा का रेस्क्यू कर अपने साथ ले गए. दंपति ने बताया कि मौत देहलीज पर थी, जिसको लेकर उनका एक-एक क्षण दहशत में बीत रहा था.सांप का रेस्क्यू करने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया. (Cobra Snake took elderly couple hostage in Betul)