ETV Bharat / state

पेयजल व्यवस्था बनाने में नगर परिषद कर रही सुधार कार्य, बरसों बाद 3 वार्डों में होगा पेयजल सप्लाई - बैतूल न्यूज

नगर परिषद चिचोली द्वारा नगर में पेयजल व्यवस्था बनाने और सुधार कार्य किया जा रहा है. वर्षों बाद 3 वार्डों में सुचारू रूप से पेयजल सप्लाई संचालित हो सकेगी.

municipal community
सुधार कार्य करते हुए
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 1:13 PM IST

बैतूल। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद चिचोली द्वारा नगर में पेयजल व्यवस्था बनाने के लिए सुधार कार्य किया जा रहा है. इससे बरसों बाद चिचोली के 3 वार्डों में पानी की सप्लाई को सुचारू रूप से संचालित किया गया. नगर परिषद के सीएमओ के प्रयासों से नगर के तिलक वार्ड हरदा रोड से लगाकर तपश्री वार्ड की पुरानी पाइप लाइन को वार्ड 4 के स्कूल कैंपस के निकट नलकूप से जोड़कर वर्षों से बंद पेयजल पाइप लाइन को फिर से सुचारू रूप से शुरु किया गया है.

इससे पूर्व नगर परिषद चिचोली के 3 वार्डों में नल जल योजना के तहत बिछाई गई पाइप लाइन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. नल जल शाखा के कर्मचारियों की मदद से फिर से सुधार कर नगर परिषद चिचोली के द्वारा नल जल योजना के तहत पानी की सप्लाई को सुचारू रूप से संचालित कर दिया गया है. सीएमओ से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में भी नगर परिषद के तीन वार्ड जिसमें तिलक वार्ड के हरदा मार्ग पर वार्ड पार्षद के घर तक और जय स्तम्भ चौक से लगाकर बस स्टेड के निकट के घर तक एवं गायत्री मोहल्ला शामिल है.

इन क्षेत्रों के वाल्व में भी परिषद के कर्मचारी द्वारा सुधार कर पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है. गौरतलब है कि नगर परिषद चिचोली के अंतर्गत आने वाली 3 वार्डों में वर्षों से पेयजल के लिए बिछाई गई पाइप लाइन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो जाने के साथ-साथ पेयजल पाइप लाइन के वाल्व भी खराब हो चुके थे.

सीएमओ द्वारा तीनों वालों की पेयजल पाइप लाइन को चिन्हित कर वाल्व को सुधाकर क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को जोड़कर वार्ड में पानी सप्लाई को फिर संचालित किया गया है. नगर के तीनों वार्डों में अब वार्ड के लोगों के लिए सुचारू रूप से पेयजल व्यवस्था संचालित की गई है. वार्ड के लोगों ने भी पेयजल व्यवस्था में सुधार किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है.

बैतूल। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद चिचोली द्वारा नगर में पेयजल व्यवस्था बनाने के लिए सुधार कार्य किया जा रहा है. इससे बरसों बाद चिचोली के 3 वार्डों में पानी की सप्लाई को सुचारू रूप से संचालित किया गया. नगर परिषद के सीएमओ के प्रयासों से नगर के तिलक वार्ड हरदा रोड से लगाकर तपश्री वार्ड की पुरानी पाइप लाइन को वार्ड 4 के स्कूल कैंपस के निकट नलकूप से जोड़कर वर्षों से बंद पेयजल पाइप लाइन को फिर से सुचारू रूप से शुरु किया गया है.

इससे पूर्व नगर परिषद चिचोली के 3 वार्डों में नल जल योजना के तहत बिछाई गई पाइप लाइन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. नल जल शाखा के कर्मचारियों की मदद से फिर से सुधार कर नगर परिषद चिचोली के द्वारा नल जल योजना के तहत पानी की सप्लाई को सुचारू रूप से संचालित कर दिया गया है. सीएमओ से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में भी नगर परिषद के तीन वार्ड जिसमें तिलक वार्ड के हरदा मार्ग पर वार्ड पार्षद के घर तक और जय स्तम्भ चौक से लगाकर बस स्टेड के निकट के घर तक एवं गायत्री मोहल्ला शामिल है.

इन क्षेत्रों के वाल्व में भी परिषद के कर्मचारी द्वारा सुधार कर पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है. गौरतलब है कि नगर परिषद चिचोली के अंतर्गत आने वाली 3 वार्डों में वर्षों से पेयजल के लिए बिछाई गई पाइप लाइन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो जाने के साथ-साथ पेयजल पाइप लाइन के वाल्व भी खराब हो चुके थे.

सीएमओ द्वारा तीनों वालों की पेयजल पाइप लाइन को चिन्हित कर वाल्व को सुधाकर क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को जोड़कर वार्ड में पानी सप्लाई को फिर संचालित किया गया है. नगर के तीनों वार्डों में अब वार्ड के लोगों के लिए सुचारू रूप से पेयजल व्यवस्था संचालित की गई है. वार्ड के लोगों ने भी पेयजल व्यवस्था में सुधार किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.