ETV Bharat / state

धर्म परिवर्तन के संदेह में तीन लोगों पर FIR दर्ज, पूछताछ जारी - भैंसदेही ब्लाक

बैतूल जिले के भैंसदेही ब्लाक में धर्म परिवर्तन कराने के शक में ग्रामीणों ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस अक्षीक्षक ने एसडीओपी और थाना संबंधित थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए हैं.

BAITUL
बैतूल
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 10:51 AM IST

बैतूल। जिले के भैंसदेही ब्लॉक के गदराझिरी में गुरूवार को एक मकान में आदिवासी समाज की भीड़ एकत्रित हो गई. इस दौरान गांव के लोगों ने मकान मालिक पर धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया, और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मकान मालिक सहित दो पादरी को थाने लेकर पहुंची.

शिकायतकर्ताओं द्वारा पुलिस को दिए गए बयान के आधार पर मकान मालिक सहित दो पादरी पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई. मिली जानकारी के अनुसार गदराझिरि गांव में ग्रामीण गुणवंत लोहार के घर पर एक हाल के निर्माण के बाद उद्घाटन कार्यक्रम में सैकड़ों आदिवासी ग्रामीण प्रार्थना सभा और झाड़-फूंक के लिए इकट्ठा हुए थे. यहां पर बैतूल से दो पादरी भी आए थे. बताया जा रहा है कि गुणवंत लोहार पहले ही अपना धर्म परिवर्तन कर चुका है. इसलिए वहां मौजूद भीड़ को देखकर ग्रामीण और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को धर्म परिवर्तन कराने का शक हुआ.

वहीं सरपंच ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि गुणवंत लोहार के यहां करीब 300 लोग प्रार्थना और झाड़-फूंक करने के लिए जमा हुए थे. इस घर में बैतूल से आए लोग नौकरी देने का लालच देकर धर्म परिवर्तन करने का प्रयास कर रहे थे. वहीं गांव के मुकेश सुरेश ने भी पुलिस को धर्म परिवर्तन को लेकर बयान दिए. इस पूरे मामले को लेकर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा की. साथ ही एसडीओपी और टीआई को इस संबंध में उचित दिशा निर्देश दिए.

बैतूल। जिले के भैंसदेही ब्लॉक के गदराझिरी में गुरूवार को एक मकान में आदिवासी समाज की भीड़ एकत्रित हो गई. इस दौरान गांव के लोगों ने मकान मालिक पर धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया, और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मकान मालिक सहित दो पादरी को थाने लेकर पहुंची.

शिकायतकर्ताओं द्वारा पुलिस को दिए गए बयान के आधार पर मकान मालिक सहित दो पादरी पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई. मिली जानकारी के अनुसार गदराझिरि गांव में ग्रामीण गुणवंत लोहार के घर पर एक हाल के निर्माण के बाद उद्घाटन कार्यक्रम में सैकड़ों आदिवासी ग्रामीण प्रार्थना सभा और झाड़-फूंक के लिए इकट्ठा हुए थे. यहां पर बैतूल से दो पादरी भी आए थे. बताया जा रहा है कि गुणवंत लोहार पहले ही अपना धर्म परिवर्तन कर चुका है. इसलिए वहां मौजूद भीड़ को देखकर ग्रामीण और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को धर्म परिवर्तन कराने का शक हुआ.

वहीं सरपंच ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि गुणवंत लोहार के यहां करीब 300 लोग प्रार्थना और झाड़-फूंक करने के लिए जमा हुए थे. इस घर में बैतूल से आए लोग नौकरी देने का लालच देकर धर्म परिवर्तन करने का प्रयास कर रहे थे. वहीं गांव के मुकेश सुरेश ने भी पुलिस को धर्म परिवर्तन को लेकर बयान दिए. इस पूरे मामले को लेकर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा की. साथ ही एसडीओपी और टीआई को इस संबंध में उचित दिशा निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.