ETV Bharat / state

शशि थरूर के खिलाफ बैतूल में मामला दर्ज, राष्ट्रद्रोह का लगा आरोप

सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हिंसा फैलाने के मामले में एक युवक ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर समेत 8 पत्रकारों पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है.

Multai police station
मुलताई थाना
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 3:28 PM IST

बैतूल। किसान आंदोलन में हुए उपद्रव की चर्चाओं के बीच बैतूल जिले के मुलताई थाने में एक ग्रामीण ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर सहित कई पत्रकारों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है. गुरुवार देर रात सभी पर मामला दर्ज करने के बाद हड़कंप मच गया.

दरअसल, मुलताई ब्लॉक अंतर्गत बानूर गांव के बालमुकुंद डोंगरे ने थाने में शशि थरूर सहित कई पत्रकारों पर मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था. शिकायत की जांच के बाद टीआई सुरेश सोलंकी ने इस मामले में देर रात अलग-अलग धाराओं में सभी पर मामला दर्ज कर लिया.

शशि थरूर के खिलाफ मामला दर्ज

बता दें कि, शिकायतकर्ता द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर समेत राजधानी दिल्ली के आठ पत्रकारों पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हिंसा फैलाने का आरोप लगा था. इसी शिकायत के आधार पर थाने में सभी के विरुद्ध मामला दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया गया. जांच के बाद गुरुवार देर रात सभी के विरुद्ध कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया.

किसान आंदोलन न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी खासी सुर्खियां बटोर रहा है. हालांकि, इस आंदोलन से जिले का दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है, लेकिन एक ग्रामीण युवक की शिकायत के बाद जिस तरह देश के चर्चित पूर्व केंद्रीय मंत्री समेत पत्रकारों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हुआ है. इससे बैतूल सुर्खियों में आ गया है.

बैतूल। किसान आंदोलन में हुए उपद्रव की चर्चाओं के बीच बैतूल जिले के मुलताई थाने में एक ग्रामीण ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर सहित कई पत्रकारों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है. गुरुवार देर रात सभी पर मामला दर्ज करने के बाद हड़कंप मच गया.

दरअसल, मुलताई ब्लॉक अंतर्गत बानूर गांव के बालमुकुंद डोंगरे ने थाने में शशि थरूर सहित कई पत्रकारों पर मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था. शिकायत की जांच के बाद टीआई सुरेश सोलंकी ने इस मामले में देर रात अलग-अलग धाराओं में सभी पर मामला दर्ज कर लिया.

शशि थरूर के खिलाफ मामला दर्ज

बता दें कि, शिकायतकर्ता द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर समेत राजधानी दिल्ली के आठ पत्रकारों पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हिंसा फैलाने का आरोप लगा था. इसी शिकायत के आधार पर थाने में सभी के विरुद्ध मामला दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया गया. जांच के बाद गुरुवार देर रात सभी के विरुद्ध कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया.

किसान आंदोलन न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी खासी सुर्खियां बटोर रहा है. हालांकि, इस आंदोलन से जिले का दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है, लेकिन एक ग्रामीण युवक की शिकायत के बाद जिस तरह देश के चर्चित पूर्व केंद्रीय मंत्री समेत पत्रकारों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हुआ है. इससे बैतूल सुर्खियों में आ गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.