बैतूल| जिले के भीमपुर ब्लॉक में सांप के काटने के बाद एक मासूम को गांव वाले खाट पर इलाज के लिए ले जाने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी एंबुलेंस को दी थी लेकिन बाढ़ के चलते 30 घंटे तक जब एंबुलेंस नहीं पहुंची तो परिजनों को मासूम को खाट पर अस्पताल ले जाना पड़ा.
शुक्रवार के दिन भीमपुर ब्लॉक के एक बच्चे को सांप ने काट दिया था. ग्रामीण बच्चे को इलाज के लिए लेकर जाना चाहते थे लेकिन उनके गांव का एक मात्र कच्चा रास्ता घोघरा नदी से होकर गुजरता है और इस नदी में बिते दो दिनों से बाढ़ के ऐसे हालात थे कि नदी पार करना नामुमकिन था. जब बाढ़ का वेग थोड़ा कम हुआ तो 24 घंटे बाद ग्रामीण बच्चे को खटिया पर डाल कर इलाज के लिए ले गए.
स्कूली बच्चे और ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार करने के मामले में विभाग के अधिकारी का कहना है कि बच्चों को लेकर शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को सुचित कर बच्चों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए हिदायत दी जा चुकी है.