ETV Bharat / state

मासूम को खाट पर ले जाना पड़ा अस्पताल, सूचना के 30 घंटे तक नहीं पहुंची एंबुलेंस

भीमपुर ब्लॉक में सांप के काटने के बाद एक मासूम को गांव वाले खाट पर लेटाकर इलाज के लिए ले जाने को मजबूर हैं.

author img

By

Published : Aug 11, 2019, 10:26 PM IST

मासूम को खाट पर ले जाना पड़ा अस्पताल

बैतूल| जिले के भीमपुर ब्लॉक में सांप के काटने के बाद एक मासूम को गांव वाले खाट पर इलाज के लिए ले जाने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी एंबुलेंस को दी थी लेकिन बाढ़ के चलते 30 घंटे तक जब एंबुलेंस नहीं पहुंची तो परिजनों को मासूम को खाट पर अस्पताल ले जाना पड़ा.

मासूम को खाट पर ले जाना पड़ा अस्पताल

शुक्रवार के दिन भीमपुर ब्लॉक के एक बच्चे को सांप ने काट दिया था. ग्रामीण बच्चे को इलाज के लिए लेकर जाना चाहते थे लेकिन उनके गांव का एक मात्र कच्चा रास्ता घोघरा नदी से होकर गुजरता है और इस नदी में बिते दो दिनों से बाढ़ के ऐसे हालात थे कि नदी पार करना नामुमकिन था. जब बाढ़ का वेग थोड़ा कम हुआ तो 24 घंटे बाद ग्रामीण बच्चे को खटिया पर डाल कर इलाज के लिए ले गए.

स्कूली बच्चे और ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार करने के मामले में विभाग के अधिकारी का कहना है कि बच्चों को लेकर शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को सुचित कर बच्चों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए हिदायत दी जा चुकी है.

बैतूल| जिले के भीमपुर ब्लॉक में सांप के काटने के बाद एक मासूम को गांव वाले खाट पर इलाज के लिए ले जाने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी एंबुलेंस को दी थी लेकिन बाढ़ के चलते 30 घंटे तक जब एंबुलेंस नहीं पहुंची तो परिजनों को मासूम को खाट पर अस्पताल ले जाना पड़ा.

मासूम को खाट पर ले जाना पड़ा अस्पताल

शुक्रवार के दिन भीमपुर ब्लॉक के एक बच्चे को सांप ने काट दिया था. ग्रामीण बच्चे को इलाज के लिए लेकर जाना चाहते थे लेकिन उनके गांव का एक मात्र कच्चा रास्ता घोघरा नदी से होकर गुजरता है और इस नदी में बिते दो दिनों से बाढ़ के ऐसे हालात थे कि नदी पार करना नामुमकिन था. जब बाढ़ का वेग थोड़ा कम हुआ तो 24 घंटे बाद ग्रामीण बच्चे को खटिया पर डाल कर इलाज के लिए ले गए.

स्कूली बच्चे और ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार करने के मामले में विभाग के अधिकारी का कहना है कि बच्चों को लेकर शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को सुचित कर बच्चों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए हिदायत दी जा चुकी है.

Intro:बैतूल ।।

खाट पर मासूम को लिटा कर तेज वेग से बह रही नदी पार कर रहे ग्रामीणों की यह तश्वीर हर किसी के मन झकझोर करने वाली है । यह तश्वीर बैतुल जिले के भीमपुर ब्लाक के पास स्थित घोगरी नदी की है जहां सर्प दंश का शिकार हुए एक मासूम को गांव वाले खाट पर लेटाकर नदी पार कर रहे है । सूचना देने के बाद बाढ़ के चलते जब एंबुलेंस 30 घंटे तक नहीं पाहुची तब परिजनों को मासूम को खटिया पर लेटाकर अस्पताल ले जाना पड़ा ।Body:दरअसल शुक्रवार के दिन भीमपुर ब्लॉक के खज्जुढाणा गाव का एक बच्चा सर्फ दंश का शिकार हो गया था । ग्रामीण बच्चे को ईलाज के लिए लेकर जाना चाहते थे लेकिन उनके गाव का एक मात्र कच्चा रास्ता घोघरा नदी से होकर गुजरता है और इस नदी में बिते दो दिनों से बाढ़ के ऐसे हालात थे कि नदी पार करना नामुमकिन था । अब जब बाढ़ का वेग थोड़ा कम हुआ है तो 24 घंटे बाद शनिवार को ग्रामीण बच्चे को खटिये पर डाल कर इलाज के लिए ले गए ।

सुविधाओ से महरूम इन ग्रामीणों की माने तो बच्चे को सर्फ दंश हुआ था लेकिन बाढ़ के हालात ऐसे थे कि नदी पार करके बच्चे को इलाज के लिए ले जाना संभव नही था । बारिश में हर साल इसी तरह के हालात उनके गांव के रहते है । गाँव के बुजुर्गों का कहना है की इस नदी पर पुल बनवाने के लिए विधायक से लेकर सांसद तक गुहार लगा ली लेकिन हर कोई नदी को नाला बताकर पुल नही बन पाने का बहाना बनाकर चले जाते है किसी ने भी यहां के लिए कोई पहल नही की ।

स्कुली बच्चो और ग्रामीणों के जान जोखिम में डालकर नदी पार करने के मामले में विभाग के अधिकारी का कहना है कि बच्चो को लेकर शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को सुचित कर बच्चो की सुरक्षा प्रदान करने के लिए हिदायत दी जा चुकी है। वही ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर ब्लाक के सभी जिम्मेदार अधिकारियों को स्थल पर पहुचकर व्यवस्था दुरस्त करने और सुरक्षा के इंतजाम करने के वृरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया है ।
Conclusion:सरकार और प्रशासनिक महकमें ने इन ग्रामीणों की जिंदगी को खाट पर लिटा कर ईश्वर के सहारे छोड़ दिया है। ऐसा नही है की यहां के हालातों के बारे में सरकारी अमले और यहां के जनप्रतिनिधियों को नही है ।

बाईट -- मान धुर्वे ( ग्रामीण )
बाइट -- सुन्दर बारस्कर ( सरपंच पति )
बाईट -- आईडी बोड़खे ( जिला परियोजना अधिकारी )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.