बैतूल। बैतूल जिले के पेंच कन्हान क्षेत्र से रोज की तरह पाथाखेड़ा क्षेत्र में डब्ल्यूसीएल की खदान में नौकरी करने एक बोलेरो जीप में नौ कर्मचारी सवार होकर आ रहे थे. इसी दौरान स्टेट हाईवे 43 पर बंदरिया घाट थाना सारणी क्षेत्र में बोलेरो जीप की स्टेरिंग फेल हो गई. इसके संकेत चालक निशांत को जैसे ही मिले, वैसे ही उसने बोलेरो में सवार सभी लोगों से कहा मजबूती से पकड़ कर बैठे रहो. इसके कुछ देर बाद बोलेरो अनियंत्रित हो गई.
दो लोगों की हालत गभीर : इस हादसे में बोलेरो तीन पलटी खाते हुए सड़क से दूर जा गिरी. हादसे में दो डब्ल्यूसीएल कर्मी की हालत गंभीर हैं, जबकि 7 घायल हैं. गंभीर रूप से घायल डब्ल्यूसीएल कर्मचारियों को नागपुर अस्पताल रेफर किया जा रहा है, जबकि घायल बाकी लोगों को बड़कुही अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है.
Accident Tikamgarh MP : बारात में डीजे के तार से करंट फैला, एक की मौत, पांच लोगों की हालत गंभीर
अस्पताल में लगी भीड़ : जैसे ही डब्ल्यूसीएल कर्मचारियों की बोलेरो जीप दुर्घटना का शिकार होने की खबर श्रमिक नेताओं को लगी बड़ी संख्या में श्रमिक नेता क्षेत्रीय चिकित्सालय पाथाखेड़ा पहुंचकर घायलों के हाल-चाल जानने में जुट गए. (Bolero overturns steering failure) (9 WCL employees injured two) critical