बैतूल। कोरोना के प्रकोप से लोग दहशत में हैं, वहीं दूसरी ओर शहर में लॉकडाउन होते हुए भी रक्त वीरों ने रक्तदान कर दो लोगों की जिंदगी बचाने का काम किया है. बैतूल में रक्तवीरों ने ठाना है कि वे जिला अस्पताल में रक्त की कमी नही होने देंगे.
जिला अस्पताल में रक्तदान में दिक्कत ना आए इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक पहल शुरू की है. जिसमें रक्तदाता को उसके घर से ब्लड बैंक लाने और वापस ले जाने के लिए वाहन का इंतजाम किया है. कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों के बचाव में लगे होने के कारण स्वास्थ्य विभाग से रक्तदान शिविरों का आयोजन नहीं किया जा रहा है. लेकिन मरीजों को रक्त की आवश्यकता में कमीं ना हो पाए इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने चलित रक्तदान वाहन शुरू किया है.
डॉ अंकिता ने बताया कि जो भी रक्तदाता रक्तदान करने का इच्छुक है उसे रक्तदान किए जाने की सूचना 2 से 3 दिन पहले जिला अस्पताल की ब्लड बैंक में देनी होगी. ताकि वाहन रक्त दाताओं के बताएं पते और ठिकाने पर पहुंच सके.