बैतूल। बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेस कर कांग्रेस सरकार पर गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को मदद नहीं देने का आरोप लगाया है. बीजेपी के प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का कहना है कि प्रदेश के जिन विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी को ज्यादा वोट मिले, कमलनाथ सरकार वहां उपेक्षा कर रही है. यहां तक कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए भी कोई सहायता नहीं दी जा रही है. हेमंत खंडेलवाल ने बताया कि सेहरा गांव की महिला जिसकी दोनों किडनियां खराब हैं, वो मदद के लिए गई थी, लेकिन यह कहकर उसे लौटा दिया गया कि इस गांव में कांग्रेस को सिर्फ 32 वोट ही मिले हैं.
ये है पूरा मामला
- बैतूल में बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कांग्रेस सरकार की नाकामी गिनाई.
- बीजेपी के प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए.
- बीजेपी ने कहा कि चुनाव में बीजेपी को जिन क्षेत्रों में लीड मिली है, वहां के बीमारों की कोई मदद सरकार नहीं कर रही है.
- सरकार के नुमाइंदे यह कहकर ग्रामीणों को लौटा देते हैं कि वे बीजेपी के पास जाएं.
- बैतूल में गंभीर बीमारियों के मरीजों को मुख्यमंत्री की ओर से सहायता नहीं किए जाने का आरोप बीजेपी ने लगाया है.
- सेहरा गांव में ग्रामीण महिला किडनी की बीमारी से परेशान, लेकिन कोई मदद नहीं मिल रही है.
- मदद के लिए पहुंची पीड़िता को कांग्रेस विधायक निलय डागा के पिता और पूर्व कांग्रेस विधायक ने वापस लौटा दिया.
- कांग्रेस का कहना है कि उस गांव में उन्हें 32 वोट मिले हैं.
- ग्रामीणों में घटना के बाद आक्रोश का माहौल है.
- किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित महिला ने आमला के बीजेपी विधायक से मदद की गुहार लगाई.