बैतूल। बैतूल-हरदा-हरसूद से भाजपा प्रत्याशी डीडी उइके ने मुहूर्त फॉर्म जमा किया है. वे 15 तारीख को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे हर व्यक्ति तक पहुंचकर अपनी बात रखेंगे.
मुहूर्त फॉर्म जमा करने के दौरान डीडी उइके ने कहा कि आज उन्होंने सबकी इच्छा से शुभ मुहूर्त का दिन था तो जनजातीय समाज के अग्रज नेताओं के नेतृत्व में मुहूर्त फॉर्म जमा किया है और वे 15 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में नामांकन दाखिल करेंगे. उन्होंने कहा कि वे अब पूरे लोकसभा क्षेत्र में वे हर व्यक्ति तक पहुंचकर अपनी बात रखेंगे और बताया कि वे विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ रहे हैं.
मुहूर्त फॉर्म जमा करने के दौरान डीडी उइके के साथ पार्टी के दिग्गज आदिवासी नेता पूर्व संसदीय सचिव रामजी लाल उईके, पूर्व महिला आयोग सदस्य गंगा उईके, पूर्व विधायक गीता उईके, मंगल सिंह उइके और आमला विधायक योगेश पंडागरे मौजूद रहे.