ETV Bharat / state

उफनती नदी पार करते वक्त बाइक सहित बहा युवक, अगले दिन मिली लाश - bike rider drowned in flooded river

उफनती नदी को पार करते समय बाइक सहित बहा युवक, अगले दिन सुबह नदी किनारे मिली लाश.

flooded river
घटनास्थल
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 8:04 PM IST

बैतूल। चिचोली थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक बाइक सवार युवक नदी की बाढ़ में बह गया, युवक उफनती नदी पार करने का प्रयास कर रहा था, युवक का शव मंगलवार सुबह परिजनों को नदी के मेलघाट स्थल पर मिला है. प्रत्यक्षदर्शी दुर्गेश आर्य के मुताबिक रात 8 बजे के आसपास चूड़ियां की ओर से चिचोली की तरफ जा रहे बाइक सवार दो लोगों में से एक नदी में आई बाढ़ के बावजूद बाइक से नदी पार करने की कोशिश कर रहा था और पानी का तेज बहाव होने से बाइक सहित बह गया.

वहीं सूचना मिलते ही चिचोली तहसीलदार और पुलिस घटनास्थल के लिए निकली, लेकिन रास्ते की कोढ़र नदी में बाढ़ आने की स्थिति में देर रात तक प्रशासनिक अमला भी घटनास्थल तक नहीं पहुंच सका. सुबह मृतक के परिजनों ने ही युवक की तलाश की और घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर बाइक सवार राधे का शव मेलघाट के पत्थर वाले स्थल के समीप नदी के किनारे मिला है.

मृतक के पिता ने बताया कि राधे आलमगढ़ से जामुनाढाना बारात में गया था. मृतक के तीन बच्चे हैं. मृतक के साथ गए सुखराम मर्सकोले ने बताया कि वो नदी पार करने से पहले ही बाइक से उतर गया था.

बैतूल। चिचोली थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक बाइक सवार युवक नदी की बाढ़ में बह गया, युवक उफनती नदी पार करने का प्रयास कर रहा था, युवक का शव मंगलवार सुबह परिजनों को नदी के मेलघाट स्थल पर मिला है. प्रत्यक्षदर्शी दुर्गेश आर्य के मुताबिक रात 8 बजे के आसपास चूड़ियां की ओर से चिचोली की तरफ जा रहे बाइक सवार दो लोगों में से एक नदी में आई बाढ़ के बावजूद बाइक से नदी पार करने की कोशिश कर रहा था और पानी का तेज बहाव होने से बाइक सहित बह गया.

वहीं सूचना मिलते ही चिचोली तहसीलदार और पुलिस घटनास्थल के लिए निकली, लेकिन रास्ते की कोढ़र नदी में बाढ़ आने की स्थिति में देर रात तक प्रशासनिक अमला भी घटनास्थल तक नहीं पहुंच सका. सुबह मृतक के परिजनों ने ही युवक की तलाश की और घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर बाइक सवार राधे का शव मेलघाट के पत्थर वाले स्थल के समीप नदी के किनारे मिला है.

मृतक के पिता ने बताया कि राधे आलमगढ़ से जामुनाढाना बारात में गया था. मृतक के तीन बच्चे हैं. मृतक के साथ गए सुखराम मर्सकोले ने बताया कि वो नदी पार करने से पहले ही बाइक से उतर गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.