बैतूल। चिचोली थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक बाइक सवार युवक नदी की बाढ़ में बह गया, युवक उफनती नदी पार करने का प्रयास कर रहा था, युवक का शव मंगलवार सुबह परिजनों को नदी के मेलघाट स्थल पर मिला है. प्रत्यक्षदर्शी दुर्गेश आर्य के मुताबिक रात 8 बजे के आसपास चूड़ियां की ओर से चिचोली की तरफ जा रहे बाइक सवार दो लोगों में से एक नदी में आई बाढ़ के बावजूद बाइक से नदी पार करने की कोशिश कर रहा था और पानी का तेज बहाव होने से बाइक सहित बह गया.
वहीं सूचना मिलते ही चिचोली तहसीलदार और पुलिस घटनास्थल के लिए निकली, लेकिन रास्ते की कोढ़र नदी में बाढ़ आने की स्थिति में देर रात तक प्रशासनिक अमला भी घटनास्थल तक नहीं पहुंच सका. सुबह मृतक के परिजनों ने ही युवक की तलाश की और घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर बाइक सवार राधे का शव मेलघाट के पत्थर वाले स्थल के समीप नदी के किनारे मिला है.
मृतक के पिता ने बताया कि राधे आलमगढ़ से जामुनाढाना बारात में गया था. मृतक के तीन बच्चे हैं. मृतक के साथ गए सुखराम मर्सकोले ने बताया कि वो नदी पार करने से पहले ही बाइक से उतर गया था.