बैतूल। भोपाल-नागपुर नेशनल हाइवे 69 पर शुक्रवार की रात एक डंपर से बाइक की टक्कर हो गई. इस घटना में बाइक सवार एक शख्स की मौत हो गई है. वहीं दूसरे व्यक्ति को गंभीर चोट आई हैं. इस घटना की जैसे ही जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को इलाज के लिए बैतूल रेफर किया है.
घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र में भाेपाल-नागपुर नेशनल हाइवे 69 पर कुंडी गेट और काली मिट्टी के बीच एक खड़े डंपर से बाइक टकरा गई. घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दूसरे व्यक्ति को गंभीर चोट आई हैं, जिसे इलाज के लिए बैतूल रेफर किया गया है.
पढ़ें- सिगरेट पीने के लिए दलित ने नहीं दी दबंगों को माचिस, लाठियों से पीट-पीटकर कर दी हत्या
SI नीरज पाल ने बताया कि मृतक के पास मिले मोबाइल से फोन करने पर मृतक और घायल की जानकारी मिली है. दोनों घोड़ाडोंगरी तहसील के ग्राम लोनिया के निवासी हैं. जिनकी सूचना परिवार को दे दी गई है.