बैतूल। पाथाखेड़ा नगर पालिका के 3 वार्डों में विद्युत विस्तार कार्य को लेकर 29 अगस्त यानी शनिवार को भूमि पूजन किया गया, जिसमें सांसद दुर्गादास उईके, आमला-सारनी विधायक डाॅक्टर योगेश पण्डाग्रे, डब्लूसीएल मुख्य महाप्रबंधक पीके चौधरी, अनुविभागीय अधिकारी अभय राम चौधरी, थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष आशा महेन्द्र भारती, और उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा उपस्थित रहे.
पाथाखेड़ा के वार्ड क्रमांक-26, 27 और 28 में 2 करोड़ 73 लाख 77 हजार रुपये की लागत से विद्युत विस्तार और सब स्टेशन का निर्माण कार्य किया जाना है. इस कार्य में विद्युत वितरण कंपनी नगर पालिका को सहयोग करेगी. वहीं प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी केके भावसार ने बताया कि डब्ल्यूसीएल से विभिन्न स्तर की अनुमति प्राप्त करने के बाद नगर पालिका ने उक्त कार्य की निविदाएं जारी की हैं. इसके बाद भूमिपूजन के साथ निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
इस मौके पर सांसद दुर्गादास उइके ने कहा कि डब्ल्यूसीएल से मिलने वाली बिजली की सुविधा बंद होने के बाद काफी प्रयास किए गए, जिसके उपरांत यह कार्य संभव हो सका है. उन्होंने बताया कि आम जनता को सतत् बिजली व्यवस्था मिलती रहे, इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा. विधायक डाॅक्टर पण्डाग्रे ने बताया कि योजना के तहत बन रहे सब स्टेशन की क्षमता काफी ज्यादा है. अगले चरण में पाथाखेड़ा के शेष बचे वार्डों में भी विद्युतीकरण का कार्य किया जायेगा.
कार्यक्रम में बीजेपी के जिला मंत्री रंजीत सिंह, कमलेश सिंह, बीजेपी मंडल अध्यक्ष सुधाचंदा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भगवान जावरे, पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेन्द्र भारती, उपयंत्री रविन्द्र वराठे सहित कई लोग उपस्थित रहे.