बैतूल। भैंसदेही के ग्राम पंचायत कुकरू के अंतर्गत आने वाले ग्राम कसई में तालाब निर्माण का भूमिपूजन किया गया, इस तालाब के बनने से किसानों और ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा. साथ ही तालाब के जरिए खेतों में सिंचाई की जा सकेगी.
इस मौके पर भाजपा जिलाउपाध्यक्ष प्रदीप सिंह किलेदार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों के चलते यहां तालाब का निर्माण किया जाएगा. जिसका लाभ किसानों को मिलेगा. कई स्थानीय नेता और ग्रामीण मौजूद रहे.