बैतूल। भारतीय मजदूर संघ के सदस्यों ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान जिला महामंत्री सुदामा सिंह के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर नारेबाजी की, साथ ही भारत सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी मांगे रखी. उन्होंने कहा कि, वर्तमान में भारत सरकार कोरोना संक्रमण के इस संकट काल में सार्वजनिक क्षेत्रों में लाभकारी उद्योगों को लगातार बेचने की दिशा में काम कर रही है. वहीं दूसरी ओर उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों के हितों पर कुठाराघात करने पर तुली है. भारतीय मजदूर संघ, केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों और सार्वजनिक क्षेत्र में उद्योगों के निजीकरण का विरोध करता है.
केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ भारतीय मजदूर संघ ने खोला मोर्चा, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन - Memorandum submitted to the Tehsildar in the name of the President
बैतूल में भारतीय मजदूर संघ ने तहसीलदार को राष्टपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए भारत सरकार की नीतियों का विरोध किया. इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर नारेबाजी की.
![केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ भारतीय मजदूर संघ ने खोला मोर्चा, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन Bharatiya Mazdoor Sangh submitted memorandum to the President](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8243307-362-8243307-1596190068045.jpg?imwidth=3840)
बैतूल। भारतीय मजदूर संघ के सदस्यों ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान जिला महामंत्री सुदामा सिंह के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर नारेबाजी की, साथ ही भारत सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी मांगे रखी. उन्होंने कहा कि, वर्तमान में भारत सरकार कोरोना संक्रमण के इस संकट काल में सार्वजनिक क्षेत्रों में लाभकारी उद्योगों को लगातार बेचने की दिशा में काम कर रही है. वहीं दूसरी ओर उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों के हितों पर कुठाराघात करने पर तुली है. भारतीय मजदूर संघ, केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों और सार्वजनिक क्षेत्र में उद्योगों के निजीकरण का विरोध करता है.