बैतूल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की सक्रियता लगातार प्रदेश में बढ़ती जा रही है और वे कई इलाकों का दौरा कर रही हैं. पूर्व सीएम सोमवार को बैतूल की गौशाला पहुंची. यहां चल रहे अनेक कार्यों को देखा और नियमित तौर पर होने वाली आरती में भी हिस्सा लिया. इस दौरान उमा भारती ने राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा को लेकर नसीहत दी है. (Uma Bharti slams Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra). उन्होंने कहा, "जोड़ना है तो POK पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को जोड़िए. यात्रा को वहां तक ले जाइए, जोड़ कर ही वापस आइए नहीं तो वहीं रुक जाइए."
राहुल गांधी को उमा भारती का संदेश: बैतूल में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर बड़ा बयान दिया है. उमा भारती नागपुर से रविवार की रात बैतूल पहुंची थीं और सोमवार की सुबह भाजपा नेता राजीव खंडेलवाल के निवास पर पहुंची. जहां उन्होंने आम लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कई सारे मुद्दों पर बात की. उन्होंने शराब बंदी पर भी बयान दिया. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा, "भारत अलग कहां है, वह टूटा कहां है जो राहुल उसे जोड़ रहे हैं. भारत टूटा है जब पाकिस्तान अलग हुआ था. राहुल गांधी के दादा के समय टूटा था. हमने तो टूटे हुए को जोड़ लिया है. 370 धारा हटा ली. जोड़ना है तो POK पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को जोड़िए(Bharti said Rahul take Bharat Jodo Yatra to POK). यात्रा को वहां तक ले जाइए, जोड़ कर ही वापस आइए नहीं तो वहीं रुक जाइए."
BJP को उमा भारती की नाराजगी बुंदेलखंड में पड़ेगी भारी, लोधी वोट बैंक छिटकने का खतरा
उमा भारती गौशाला के गौ आरती में हुईं शामिल: बैतूल में उमा भारती ने भारत भारती गौशाला में प्रतिदिन होने वाली गौ आरती में सम्मिलित होकर गौमाता वंशी की आरती की. इसके साथ ही भारत भारती प्रकल्प का अवलोकन किया. परिसर में स्थित सरस्वती और हनुमान मंदिर के दर्शन किए और यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों से चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने शराबबंदी पर नया नारा दिया है. उन्होंने कहा शराब नहीं देसी गाय का दूध पियो मधुशाला से गौशाला की ओर चलो मधुशाला बंद करो गौशाला खोलते जाओ. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार की सराहना की और कहा जैविक खेती मुख्यमंत्री कन्यादान योजना लाडली लक्ष्मी योजना से लोगों को फायदा हुआ है. हम चाहते हैं कि मध्य प्रदेश शराब नीति में भी मॉडल बने.