बैतूल। बैतूल की यातायात पुलिस नियमों का पालन कराने के लिए अनूठा अभियान चला रही है. गणेश चतुर्थी के दिन बैतूल की सड़कों पर जब खुद 'गणेश जी' सड़कों पर उतरे और लोगों को मास्क लगाने की समझाइश दी तो लोग कुछ समय के लिए सब चकित रह गए, हालांकि बाद में पता चला कि यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस अनूठा अभियान चला रही है.
दरअसल, यातायात पुलिस का एक सिपाही भगवान गणेश का मुखौटा लगाकर मास्क पहनकर सड़क पर उतरा और सड़क पर बिना मास्क एवं हेलमेट नहीं लगाने वाले वाहन चालकों को रोककर हेलमेट लगाने की समझाइश दी.
इस दौरान सिपाही ने यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी किया. इस दौरान वाहन चालकों को जागरूकता के संदेश लिखे पर्चे भी दिए गए.
यातायात प्रभारी गजेंद्र का कहना है आमतौर पर लोग यातायात के नियमों का पालन नहीं करते हैं, उनमें जागरूकता लाने के लिए एक प्रयास किया गया और गणेश जी के माध्यम से उन्हें यातायात के नियम का पालन करने की सलाह दी गई. इस दौरान बताया गया कि हेलमेट पहनकर बाइक चलाएं, साथ ही कोरोना को लेकर बाइक सवारों को मास्क लगाने की सलाह दी गई.