बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के शांतिपुर गांव के पास शनिवार दोपहर को बड़ा हादसा हो गया. एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी गई. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं सूचना मिलने पर चोपना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
ट्रैक्टर ट्रॉली में गेहूं लेकर घर आ रहे थे: चोपना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, शांतिपुर गांव के पास गोपीनाथपुर मार्ग पर एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में ट्रैक्टर ट्राली सवार सीताफल गांव निवासी राधा यादव (उम्र 45 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, संतोष यादव एवं 5 साल की नंदनी यादव रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि संतोष यादव अपने खेत से ट्रैक्टर ट्रॉली में गेहूं लेकर घर आ रहा था. ट्रैक्टर पर उसकी मां राधा यादव और बेटी नंदनी यादव बैठे थे. इसी दौरान शांतिपुर गांव के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे राधा यादव ट्रैक्टर के नीचे दब गईं और उनकी मौत हो गई.
Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
कार ने बाइक को मारी टक्कर: इधर घोड़ाडोंगरी तहसील में एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में इटारसी निवासी बाइक सवार युवक शिवा उईके गंभीर रूप से घायल हो गया है. युवक को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि युवक अपने मामा के घर मोरडोंगरी से इटारसी अपने घर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में उसकी बाइक को कार ने टक्कर मार दी.