ETV Bharat / state

कार्तिक पूर्णिमा पर कांग्रेस विधायक ने निकाली ताप्ती चुनरी पदयात्रा, 117 मीटर लंबी चुनरी लेकर चले विधायक - बैतूल ताप्ती चुनरी पदयात्रा

बैतूल में मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा पर कांग्रेस विधायक निलय डागा ने ताप्ती चुनरी पदयात्रा निकाली, 117 मीटर लंबी चुनरी हाथों में लेकर श्रद्धालु निकले और 27 किलोमीटर की पदयात्रा कर मां ताप्ती नदी में चुनरी चढ़ाई. (betul tapti chunari padyatra) हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

betul tapti chunari padyatra on kartik purnima
बैतूल में कार्तिक पूर्णिमा पर ताप्ती चुनरी पदयात्रा
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 8:29 AM IST

बैतूल। बैतूल में मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा पर कांग्रेस विधायक निलय डागा ने 27 किलोमीटर लंबी धार्मिक पदयात्रा 'ताप्ती चुनरी पदयात्रा' निकाली, इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. 117 मीटर लंबी चुनरी हाथों में लेकर श्रद्धालु निकले और 27 किलोमीटर की पदयात्रा कर मां ताप्ती नदी में चुनरी चढ़ाई(betul tapti chunari padyatra). बैतूल के प्राचीन शिव मंदिर से कार्तिक पूर्णिमा के दिन सुबह पूजा-अर्चना के साथ 117 मीटर लंबी चुनरी हाथों में लेकर श्रद्धालु मां ताप्ती चुनरी पद यात्रा में शामिल हुए.

6 सालों से चली आ रही ये यात्रा: 2017 से शुरू हुई चुनरी यात्रा में पहले साल 111 मीटर की चुनरी थी और इस साल पदयात्रा का छठवां साल है, इस साल 117 मीटर की लंबी चुनरी मां ताप्ती को चढ़ाई गई. हर साल चुनरी की साइज 1 मीटर बढ़ाई जाती है. चुनरी पद यात्रा को लेकर विधायक निलय डागा का कहना है कि, क्षेत्र की खुशहाली, किसानों की खुशहाली को लेकर प्रतिवर्ष चुनरी यात्रा निकाली जाती है. मां ताप्ती के प्रति बैतूल जिले के लोगों में काफी आस्था है.

मंडला में महिलाओं ने कार्तिक स्नान कर किया उद्यापन, भगवान विष्णु और माता सिंहवाहिनी को लगाया 56 भोग

श्रद्धालुओं को दी गई प्रसादी: पदयात्रा का बैतूल शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वागत हुआ और चुनरी की पूजा-अर्चना की गई, इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. ढोल-धमाकों के साथ आदिवासी नृत्य और भजन-कीर्तन के साथ 27 किलोमीटर लंबी पदयात्रा का समापन मां ताप्ती के तट खेड़ी घाट पर हुआ. यहां समापन के अवसर पर हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

बैतूल। बैतूल में मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा पर कांग्रेस विधायक निलय डागा ने 27 किलोमीटर लंबी धार्मिक पदयात्रा 'ताप्ती चुनरी पदयात्रा' निकाली, इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. 117 मीटर लंबी चुनरी हाथों में लेकर श्रद्धालु निकले और 27 किलोमीटर की पदयात्रा कर मां ताप्ती नदी में चुनरी चढ़ाई(betul tapti chunari padyatra). बैतूल के प्राचीन शिव मंदिर से कार्तिक पूर्णिमा के दिन सुबह पूजा-अर्चना के साथ 117 मीटर लंबी चुनरी हाथों में लेकर श्रद्धालु मां ताप्ती चुनरी पद यात्रा में शामिल हुए.

6 सालों से चली आ रही ये यात्रा: 2017 से शुरू हुई चुनरी यात्रा में पहले साल 111 मीटर की चुनरी थी और इस साल पदयात्रा का छठवां साल है, इस साल 117 मीटर की लंबी चुनरी मां ताप्ती को चढ़ाई गई. हर साल चुनरी की साइज 1 मीटर बढ़ाई जाती है. चुनरी पद यात्रा को लेकर विधायक निलय डागा का कहना है कि, क्षेत्र की खुशहाली, किसानों की खुशहाली को लेकर प्रतिवर्ष चुनरी यात्रा निकाली जाती है. मां ताप्ती के प्रति बैतूल जिले के लोगों में काफी आस्था है.

मंडला में महिलाओं ने कार्तिक स्नान कर किया उद्यापन, भगवान विष्णु और माता सिंहवाहिनी को लगाया 56 भोग

श्रद्धालुओं को दी गई प्रसादी: पदयात्रा का बैतूल शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वागत हुआ और चुनरी की पूजा-अर्चना की गई, इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. ढोल-धमाकों के साथ आदिवासी नृत्य और भजन-कीर्तन के साथ 27 किलोमीटर लंबी पदयात्रा का समापन मां ताप्ती के तट खेड़ी घाट पर हुआ. यहां समापन के अवसर पर हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.