ETV Bharat / state

अंकुरित आहार वितरण समिति के 20 साल पूरे, हर दिन करते हैं जनसेवा - बैतूल न्यूज

नए साल में बैतूल की अंकुरित आहार वितरण समिति के 21 साल पूरे हो चुके हैं, अब तक 48 लाख लोगों को खिला चुके हैं अंकुरित आहार.

sprouts distribution committee Complete his 20 years
जन सेवा के 21 साल पूरे
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 12:54 PM IST

Updated : Jan 1, 2020, 1:39 PM IST

बैतूल। जनसेवा के लिए बैतूल शहर की अग्रणी संस्था अंकुरित आहार वितरण समिति के 21 साल पूरे हो गए हैं. यह संस्था पिछले 21 सालों से हर दिन बिना किसी रुकावट के अस्पतालों में अंकुरित आहार का वितरण कर रही है. साल 1998 में तत्कालीन कलेक्टर डीएस राय और सामाजिक लोगों ने मिल कर इस तरह की सेवा का सिलसिला शुरू किया था.

जन सेवा के 21 साल पूरे


48 लाख लोग हो चुके हैं लाभांवित
संस्था के लोग हर दिन अंकुरित आहार लेकर सुबह 8:30 बजे जिला अस्पताल पहुंच जाते हैं, जहां पर मरीज और उनके परिजनों को यह आहार दिया जाता है. रोजाना तकरीबन 25 किलो अंकुरित आहार का वितरण किया जाता हैं. संस्था के सदस्यों के मुताबिक हर दिन 700 से 1000 लोगों को आहार दिया जाता है. बीते 21 सालों में 150 टन से अधिक अनाज मरीजों को बांटा जा चुका है, जिससे लगभग 48 लाख 55 हजार लोग लाभांवित हो चुके हैं.


60 लोगों के सहयोग से चलती है संस्था
बैतूल की इस संस्था का कार्य कई लोगों को प्रेरणा देता है कि जीवन में मानव सेवा ही सच्ची सेवा है. यह संस्था 60 से ज्यादा लोगों के सहयोग से चल रही है. वहीं समय-समय पर लोग अपने विशेष अवसरों पर इस संस्था के जरिए इस पुण्य कार्य में हिस्सा लेते हैं और संस्था का सहयोग भी करते हैं.

बैतूल। जनसेवा के लिए बैतूल शहर की अग्रणी संस्था अंकुरित आहार वितरण समिति के 21 साल पूरे हो गए हैं. यह संस्था पिछले 21 सालों से हर दिन बिना किसी रुकावट के अस्पतालों में अंकुरित आहार का वितरण कर रही है. साल 1998 में तत्कालीन कलेक्टर डीएस राय और सामाजिक लोगों ने मिल कर इस तरह की सेवा का सिलसिला शुरू किया था.

जन सेवा के 21 साल पूरे


48 लाख लोग हो चुके हैं लाभांवित
संस्था के लोग हर दिन अंकुरित आहार लेकर सुबह 8:30 बजे जिला अस्पताल पहुंच जाते हैं, जहां पर मरीज और उनके परिजनों को यह आहार दिया जाता है. रोजाना तकरीबन 25 किलो अंकुरित आहार का वितरण किया जाता हैं. संस्था के सदस्यों के मुताबिक हर दिन 700 से 1000 लोगों को आहार दिया जाता है. बीते 21 सालों में 150 टन से अधिक अनाज मरीजों को बांटा जा चुका है, जिससे लगभग 48 लाख 55 हजार लोग लाभांवित हो चुके हैं.


60 लोगों के सहयोग से चलती है संस्था
बैतूल की इस संस्था का कार्य कई लोगों को प्रेरणा देता है कि जीवन में मानव सेवा ही सच्ची सेवा है. यह संस्था 60 से ज्यादा लोगों के सहयोग से चल रही है. वहीं समय-समय पर लोग अपने विशेष अवसरों पर इस संस्था के जरिए इस पुण्य कार्य में हिस्सा लेते हैं और संस्था का सहयोग भी करते हैं.

Intro:बैतूल ।। पीड़ित मानव की सेवा को ही अपने जीवन का ध्येय बनाने वाली अंकुरित आहार वितरण समिति को आज 21 साल पूर्ण हो चुके है। चाहे ठंड हो, भीषण बारिश या गर्मी का मौसम बैतूल जिले अस्पताल में भर्ती मरीजों को अंकुरित आहार का वितरण 21 सालो से नही रुका। विषम परिस्थितियों में भी साल के 365 दिन वितरण होता रहा। नए साल की 1 जनवरी 2020 को अंकुरित आहार वितरण को 21 साल पूर्ण हो चुके है।


Body:1998 में तत्कालीन कलेक्टर डीएस राय ने सामाजिक लोगो की मदद से मरीजो को नियमित अस्पताल में अंकुरित आहार बाटने का सिलसिला शुरू किया था जो आज भी बदस्तूर जारी है। हर दिन अंकुरित आहार परिवार के लोग सुबह 8.30 बजे जिला अस्पताल पहुच जाते है और अंकुरित आहार को दोनों में भरकर वार्डो में निकल जाते है। अंकुरित आहार बाटने में 25 से 30 मिनट का समय ही इस परिवार को लगता है।

हर दिन जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को 25 किलो अंकुरित आहार दिया जाता है। अंकुरित आहार परिवार के मुताबिक हर दिन 700 से 100 मरीजो और उनके परिजनों को एक दोना भर पोषित आहार दिया जाता है। जिसमे प्रतिदिन 500 रुपए खर्च आता है। बीते 21 सालों में 150 टन से अधिक अनाज मरीजो को बाटा जा चुका है। इस सेवाकार्य से लगभग 48 लाख 55 हजार लोग लाभांवित हो चुके है।

बैतूल का अंकुरित आहार वितरण पूरे प्रदेश में मॉडल है जहां 21 सालो से साल के 365 दिन निरंतर अंकुरित आहार दिया जा रहा है। 60 से ज्यादा समयदानी यह सहयोगी कार्य चलाते आ रहा है। इस महायज्ञ में शामिल होने के लिए दानदाता साल में जन्मदिन, बुजुर्गों की पुण्यतिथि या शादी की सालगिरह पर 500 रुपए दान के रूप में देते है।


Conclusion:सेवाभाव के कई कार्य तो सबने देखे है लेकिन इस प्रकार का सेवा भाव वो भी 21 सालो से लगातार कम ही देखने को मिलता है।

बाइट -- अनिल मिश्रा ( संस्थापक सदस्य )
बाइट -- अनिल सिंग ठाकुर ( संस्थापक सदस्य )
बाइट -- धनराज पगारिया ( संस्थापक सदस्य )
बाइट -- घनश्याम महतकर ( सदस्य )
Last Updated : Jan 1, 2020, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.