बैतूल। जनसेवा के लिए बैतूल शहर की अग्रणी संस्था अंकुरित आहार वितरण समिति के 21 साल पूरे हो गए हैं. यह संस्था पिछले 21 सालों से हर दिन बिना किसी रुकावट के अस्पतालों में अंकुरित आहार का वितरण कर रही है. साल 1998 में तत्कालीन कलेक्टर डीएस राय और सामाजिक लोगों ने मिल कर इस तरह की सेवा का सिलसिला शुरू किया था.
48 लाख लोग हो चुके हैं लाभांवित
संस्था के लोग हर दिन अंकुरित आहार लेकर सुबह 8:30 बजे जिला अस्पताल पहुंच जाते हैं, जहां पर मरीज और उनके परिजनों को यह आहार दिया जाता है. रोजाना तकरीबन 25 किलो अंकुरित आहार का वितरण किया जाता हैं. संस्था के सदस्यों के मुताबिक हर दिन 700 से 1000 लोगों को आहार दिया जाता है. बीते 21 सालों में 150 टन से अधिक अनाज मरीजों को बांटा जा चुका है, जिससे लगभग 48 लाख 55 हजार लोग लाभांवित हो चुके हैं.
60 लोगों के सहयोग से चलती है संस्था
बैतूल की इस संस्था का कार्य कई लोगों को प्रेरणा देता है कि जीवन में मानव सेवा ही सच्ची सेवा है. यह संस्था 60 से ज्यादा लोगों के सहयोग से चल रही है. वहीं समय-समय पर लोग अपने विशेष अवसरों पर इस संस्था के जरिए इस पुण्य कार्य में हिस्सा लेते हैं और संस्था का सहयोग भी करते हैं.