बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के चोपना-3 में सोमवार करीब 12 बजे पिकअप ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार 5 लोग घायल हो गए. घायलों में एक गर्भवती महिला सहित 2 बच्चे भी शामिल हैं. बाइक को टक्कर मारने के बाद पिकअप चालक पिकअप सहित मौके से फरार हो गया. घायलों को डायल 100 की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बाइक को पीछे से पिकअप वाहन ने मारी टक्कर: बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर 12 बजे घोड़ाडोंगरी तहसील के चोपना-3 में एक बाइक को पीछे से पिकअप ने टक्कर मार दी. घायलों में एक गर्भवती महिला सहित 2 बच्चे भी शामिल हैं. सिवानपाठ गांव निवासी अनुराग भोरसे (25), रश्मि भोरसे (23), यशवीर भोरसे (7), कनिका भोरसे (6 ) और गर्भवती महिला रेशम गवालवंशी सिवानपाठ से एक ही बाइक से चोपना आधार कार्ड अपडेट कराने जा रहे थे. इसी दौरान चोपना-3 गांव में बाइक को पीछे से पिकअप ने टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार लोग घायल हो गए. सभी को डायल 100 से घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
फरार चालक की तलाश: डायल 100 के आरक्षक अभिषेक का कहना है कि " घोड़ाडोंगरी तहसील के चोपना में सड़क हादसा हुआ है. बाइक पर पांच लोग सवार थे. पीछे से पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. घायलों में दो बच्चे और गर्भवती महिला भी हैं. सभी सिवानपाठ गांव के रहने वाले हैं. डायल 100 के माध्यम से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पिकअप वाहन चालक मौके से फरार है. पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है."