बैतूल। बैतूल के सोनाघाटी के पास नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह रेत के डंपर और बस की भीषण भिड़त हो गई. हादसे में 17 यात्री घायल हो गए. घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. डंपर व बस की टक्कर के कारण मौके पर तीन मवेशियों की जान चली गई. इस हादसे में बस और डंपर चालक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसा होते ही मौके पर मौजूद लोगों ने रेस्क्यू कर यात्रियों को बस से बाहर निकाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई. Betul Road Accident
मौके पर मौजूद लोगों ने किया रेस्क्यू : दुर्घटना स्थल पर चीख-पुकार के बीच स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाकर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. इसके साथ ही बस डंपर के चालक का भी रेस्क्यू किया और उन्हें वाहनों से बाहर निकाला. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार यात्री बस आठनेर से भोपाल जा रही थी और डंपर शाहपुर से बैतूल की ओर आ रहा था. यात्रियों ने बताया कि सोनाघाटी के पास हुए इस हादसे में मवेशियों के सड़क पर बैठने के कारण तेज गति से आ रहा डंपर चालक नियंत्रण खो बैठा.
डंपर चालक की लापरवाही : बस चालक ने डंपर से बचने का काफी प्रयास किया लेकिन दोनों वाहनों के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. बस की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि भिड़ंत कितनी खतरनाक थी. इस हादसे में कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. जिनका इलाज बैतूल जिला असप्ताल में चल रहा है. डंपर और बस चालक को गंभीर चोटें हैं. दोनों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. इस मामले में कोतवाली टीआई आशीष सिंह पवार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में डंपर चालक की लापरवाही सामने आई है. मामले की जांच की जा रही है. Betul Road Accident