ETV Bharat / state

'कुत्ते का मुंह कुत्ता ही चाटता है' यह किसके लिए बोल गए विधायक जी! वीडियो वायरल - Betul pond construction

बैतूल के लखीपुर गांव में तालाब निर्माण चल रहा है. घोड़ाडोंगरी के कांग्रेस विधायक ब्रह्मा भलावी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे यह कहते नजर आ रहे हैं कि 'कुत्ते का मुंह कुत्ता ही चाटता है.

Betul MLA Brahma Bhalavi
बैतूल विधायक ब्रह्मा भलावी
author img

By

Published : May 20, 2022, 11:45 PM IST

बैतूल। जिले में तालाब निर्माण के दौरान विधायक प्रतिनिधि की कुछ हरकतें ग्रामीणों को इस तरह नागवार गुजरी कि, उन्होंने उसकी पिटाई कर दी. घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि मिथुन विश्वास की पिटाई का वीडियो हाल ही में जमकर वायरल हुआ था. इनके बाद अब खुद घोड़ाडोंगरी के कांग्रेस विधायक ब्रह्मा भलावी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे यह कहते नजर आ रहे हैं कि 'कुत्ते का मुंह कुत्ता ही चाटता है. (Betul MLA Brahma Bhalavi video viral )

Betul MLA Brahma Bhalavi
धरने पर बैठे बैतूल विधायक ब्रह्मा भलावी

गुणवत्ता पर उठे सवाल: झोली ग्राम पंचायत के लखीपुर गांव में तालाब निर्माण चल रहा है. गांव में लगभग 42 लाख रुपये की लागत से तालाब का निर्माण किया जा रहा है. इसकी गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इस काम की जांच के लिए बैतूल एवं घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत से टीम मौके पर पहुंची थी. इस दौरान किसी बात को लेकर वहां उपस्थित लोगों और विधायक प्रतिनिधि में बहस हो गई. इसके बाद लोगों ने विधायक प्रतिनिधि के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. (Betul Congress MLA Brahma Bhalavi)

शराब दुकान सेल्समैन के साथ दबंगो ने की जमकर मारपीट, वीडियो हुआ वायरल, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

लखीपुर गांव में हुई थी मारपीट: इस विडियो में उनके द्वारा कही गई बातों को सुनकर लोग अपने-अपने कयास लगा रहे हैं कि, यह शब्द उन्होंने किसके लिए कहे हैं. दरअसल, पिछले दिनों विधायक प्रतिनिधि मिथुन विश्वास के साथ लखीपुर गांव में मारपीट हुई थी. अपने प्रतिनिधि को न्याय दिलवाने के लिए गुरुवार से विधायक भलावी ने घोड़ाडोंगरी में आमरण अनशन शुरू किया था. इस दौरान मारपीट की घटना हो गई. दोनों पक्षों ने मारपीट की शिकायत थाने में की है. (Betul pond construction )

चोरी के संदेह में युवक को दी तालिबानी सजा, आंखों पर पट्टी और हाथ पैर बांधकर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

लोग अपने-अपने लगा रहे कयास: आरोप है कि, विधायक प्रतिनिधि काम बंद करने का प्रयास कर रहे थे. इसके बाद गांव के लोगों को रोजी-रोजगार से भी वंचित होना पड़ता. फिलहाल दोनों पक्षों ने मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज कराई है. घटिया काम होने और जांच उन्हीं अधिकारियों को दिए जाने की बात कहते हुए वे कह बैठे कि 'कुत्ते का मुंह कुत्ता ही चाटता है. अब उनके द्वारा कही गई इस बात को लेकर लोग अपने-अपने कयास लगा रहे हैं. आप भी वीडियो में देखें-सुनें और अंदाजा लगाएं कि उन्होंने किनके लिए यह बात कही.

बैतूल। जिले में तालाब निर्माण के दौरान विधायक प्रतिनिधि की कुछ हरकतें ग्रामीणों को इस तरह नागवार गुजरी कि, उन्होंने उसकी पिटाई कर दी. घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि मिथुन विश्वास की पिटाई का वीडियो हाल ही में जमकर वायरल हुआ था. इनके बाद अब खुद घोड़ाडोंगरी के कांग्रेस विधायक ब्रह्मा भलावी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे यह कहते नजर आ रहे हैं कि 'कुत्ते का मुंह कुत्ता ही चाटता है. (Betul MLA Brahma Bhalavi video viral )

Betul MLA Brahma Bhalavi
धरने पर बैठे बैतूल विधायक ब्रह्मा भलावी

गुणवत्ता पर उठे सवाल: झोली ग्राम पंचायत के लखीपुर गांव में तालाब निर्माण चल रहा है. गांव में लगभग 42 लाख रुपये की लागत से तालाब का निर्माण किया जा रहा है. इसकी गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इस काम की जांच के लिए बैतूल एवं घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत से टीम मौके पर पहुंची थी. इस दौरान किसी बात को लेकर वहां उपस्थित लोगों और विधायक प्रतिनिधि में बहस हो गई. इसके बाद लोगों ने विधायक प्रतिनिधि के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. (Betul Congress MLA Brahma Bhalavi)

शराब दुकान सेल्समैन के साथ दबंगो ने की जमकर मारपीट, वीडियो हुआ वायरल, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

लखीपुर गांव में हुई थी मारपीट: इस विडियो में उनके द्वारा कही गई बातों को सुनकर लोग अपने-अपने कयास लगा रहे हैं कि, यह शब्द उन्होंने किसके लिए कहे हैं. दरअसल, पिछले दिनों विधायक प्रतिनिधि मिथुन विश्वास के साथ लखीपुर गांव में मारपीट हुई थी. अपने प्रतिनिधि को न्याय दिलवाने के लिए गुरुवार से विधायक भलावी ने घोड़ाडोंगरी में आमरण अनशन शुरू किया था. इस दौरान मारपीट की घटना हो गई. दोनों पक्षों ने मारपीट की शिकायत थाने में की है. (Betul pond construction )

चोरी के संदेह में युवक को दी तालिबानी सजा, आंखों पर पट्टी और हाथ पैर बांधकर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

लोग अपने-अपने लगा रहे कयास: आरोप है कि, विधायक प्रतिनिधि काम बंद करने का प्रयास कर रहे थे. इसके बाद गांव के लोगों को रोजी-रोजगार से भी वंचित होना पड़ता. फिलहाल दोनों पक्षों ने मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज कराई है. घटिया काम होने और जांच उन्हीं अधिकारियों को दिए जाने की बात कहते हुए वे कह बैठे कि 'कुत्ते का मुंह कुत्ता ही चाटता है. अब उनके द्वारा कही गई इस बात को लेकर लोग अपने-अपने कयास लगा रहे हैं. आप भी वीडियो में देखें-सुनें और अंदाजा लगाएं कि उन्होंने किनके लिए यह बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.