बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के घुग्गी गांव में शनिवार रात करीब 8 बजे एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में एक बालक की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर सवार खेत में मक्का की बोहनी कर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान डैम के किनारे से गुजरते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पलट गया. इस हादसे में 9 साल के एक बालक अनुराग की मौत हो गई और अशोक वरकडे, कविता वरकडे और मुन्नी बाई मर्सकोले गंभीर रूप से घायल हो गई.
एलएलबी फाइनल ईयर के छात्र ने की आत्महत्याः बैतूल के घोड़ाडोंगरी तहसील के शोभापुर गांव में एलएलबी फाइनल ईयर के छात्र ने घर में आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल भिजवाया गया, यहां पर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. युवक ने किन कारणों के चलते आत्महत्या की है. फिलहाल कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मर्ग कर मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें :- |
आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिसः इस मामले की जांच कर रहे एएसआई कुमरे ने बताया, ''मौके से एक टूटा हुआ मोबाइल मिला है. इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है. जैसे छात्र की मोबाइल पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसी गुस्से में छात्र ने आत्महत्या कर ली. बता दें छात्र एलएलबी फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा था. उन्होंने कहा कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.