ETV Bharat / state

Betul News: सरपंच का पद छोड़ सपना बनी शिक्षक, संवारेंगी बच्चों का भविष्य

ग्राम पंचायत मांडवी की सरपंच सपना इवने ने सरपंच का पद छोड़ दिया है. अब वह बच्चों का भविष्य संवारने के लिए शिक्षक बनने जा रही है. 1 जुलाई 2022 को महिली की सरपंच पद पर नियुक्त हुई थी.

Betul News
सरपंच का पद छोड़ सपना बनी शिक्षक
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 10:43 PM IST

सरपंच का पद छोड़ सपना बनी शिक्षक

बैतूल। सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति के अखाड़े में उतरने के तो कई उदाहरण देखने को मिल जाएंगे, लेकिन ऐसा कम ही होता है कि कोई पद छोड़कर सरकारी नौकरी ज्वाइन कर लें. जिले के आठनेर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मांडवी में ऐसा ही हुआ है. यहां की महिला सरपंच ने पद छोड़ दिया. सरपंच का पद छोड़ने वाली सपना इवने अब शिक्षक बनने जा रही है. इस संबंध में सपना ने कहा कि यह त्याग मैंने बच्चों के भविष्य के लिए किया है. मेरा सपना शुरू से ही टीचर बनने का रहा. हालांकि 1 वर्ष पहले हुए चुनाव में मैंने परिवार के कहने पर चुनाव लड़ा, जिसमें मुझे जीत भी हासिल हुई, लेकिन अब मेरा सिलेक्शन शिक्षक के लिए हो गया है, इसलिए अपने सपने को जीने के लिए मैंने सरपंच की कुर्सी छोड़ दी है. कुर्सी सपनों से बड़ी नहीं होती. जिले में संभवत: यह पहला मामला होगा, जब किसी सरपंच ने शिक्षक बनने के लिए पद छोड़ा हो.

सपना ने बताया कि मुझे ग्रामीणों ने योग्यता के आधार पर सरपंच चुना था. सरपंच रहते हुए गांव के विकास कार्यों को कराने में जुटी रही. इस बीच मैंने संविदा शिक्षक वर्ग तीन की परीक्षा दी, जब परीक्षा का रिजल्ट आया तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था, लेकिन एक दुविधा थी कि सरपंच बनकर गांव की तस्वीर बदलूं या फिर शिक्षक बनकर बच्चों का भविष्य संवारू. काफी सोच विचार के बाद मैंने सरपंच का पद छोड़ने का फैसला लिया. मैं विगत 13 मई को त्यागपत्र देने के लिए जनपद सीईओ आठनेर के ऑफिस गई. वहां, मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया. अब मैं शासकीय शिक्षक के तौर पर नौकरी ज्वाइन करूंगी. मैंने जब जनपद सीईओ और अधिकारियों को अपने पद से इस्तीफा देने के दस्तावेज दिए और सरपंच पद छोड़कर शिक्षक बनने के अपने फैसले के बारे में बताया तो अधिकारियों ने भी जमकर तारीफ की और बधाई दी.

1 जुलाई 2022 को सरपंच पद पर हुई थी नियुक्तः ग्राम मांडवी में रहने वाली सपना इवने की 1 जुलाई 2022 को सरपंच पद पर नियुक्त हुई थी. मांडवी ग्राम पंचायत में 3600 मतदाता हैं, चुनाव में करीब 2500 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. 1 जुलाई को परिणाम आए, जिसमें सपना की 450 मतों से जीत हुई थी. अब 1 वर्ष बाद सपना का चयन 80 किमी दूर चिचोली ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षक वर्ग 3 के रूप में हो गया. सपना ने बताया कि उनकी शादी मई 2019 को हुई थी. परिवार में सास और पति हैं, बच्चे नहीं है. उन्होंने शादी के बाद एमएससी की पढ़ाई की है. बीएड की पढ़ाई चालू है.

ये भी पढ़ें :-

शिक्षिका बनने का था सपनाः सपना के पति विजेन्द्र ईवने ने कहा कि जरूरी नहीं कि राजनीतिक क्षेत्र में ही रहकर सेवा की जा सकती है. मेरी पत्नी का सपना हमेशा से शिक्षिका बनने का रहा है. वह आदिवासी क्षेत्र के बच्चों को अच्छे संस्कार और शिक्षा देकर उनका भविष्य बनाना चाहती है, जो भी आगामी समय में गांव का सरपंच बने वो निस्वार्थ भाव से काम करे और गांव को उन्नति पर ले जाए. जब संविदा वर्ग तीन में उनका चयन हुआ तो उन्होंने सोचा कि सरपंच बनकर वह सिर्फ एक गांव का विकास कर सकती है, लेकिन टीचर बनने के बाद कई बच्चों का भविष्य बना सकती है. उन्हें अच्छा इंसान बना सकती है, जिससे वो एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकें. इसलिए सरपंच का पद छोड़ शिक्षक बनने का फैसला लिया.

सरपंच का पद छोड़ सपना बनी शिक्षक

बैतूल। सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति के अखाड़े में उतरने के तो कई उदाहरण देखने को मिल जाएंगे, लेकिन ऐसा कम ही होता है कि कोई पद छोड़कर सरकारी नौकरी ज्वाइन कर लें. जिले के आठनेर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मांडवी में ऐसा ही हुआ है. यहां की महिला सरपंच ने पद छोड़ दिया. सरपंच का पद छोड़ने वाली सपना इवने अब शिक्षक बनने जा रही है. इस संबंध में सपना ने कहा कि यह त्याग मैंने बच्चों के भविष्य के लिए किया है. मेरा सपना शुरू से ही टीचर बनने का रहा. हालांकि 1 वर्ष पहले हुए चुनाव में मैंने परिवार के कहने पर चुनाव लड़ा, जिसमें मुझे जीत भी हासिल हुई, लेकिन अब मेरा सिलेक्शन शिक्षक के लिए हो गया है, इसलिए अपने सपने को जीने के लिए मैंने सरपंच की कुर्सी छोड़ दी है. कुर्सी सपनों से बड़ी नहीं होती. जिले में संभवत: यह पहला मामला होगा, जब किसी सरपंच ने शिक्षक बनने के लिए पद छोड़ा हो.

सपना ने बताया कि मुझे ग्रामीणों ने योग्यता के आधार पर सरपंच चुना था. सरपंच रहते हुए गांव के विकास कार्यों को कराने में जुटी रही. इस बीच मैंने संविदा शिक्षक वर्ग तीन की परीक्षा दी, जब परीक्षा का रिजल्ट आया तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था, लेकिन एक दुविधा थी कि सरपंच बनकर गांव की तस्वीर बदलूं या फिर शिक्षक बनकर बच्चों का भविष्य संवारू. काफी सोच विचार के बाद मैंने सरपंच का पद छोड़ने का फैसला लिया. मैं विगत 13 मई को त्यागपत्र देने के लिए जनपद सीईओ आठनेर के ऑफिस गई. वहां, मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया. अब मैं शासकीय शिक्षक के तौर पर नौकरी ज्वाइन करूंगी. मैंने जब जनपद सीईओ और अधिकारियों को अपने पद से इस्तीफा देने के दस्तावेज दिए और सरपंच पद छोड़कर शिक्षक बनने के अपने फैसले के बारे में बताया तो अधिकारियों ने भी जमकर तारीफ की और बधाई दी.

1 जुलाई 2022 को सरपंच पद पर हुई थी नियुक्तः ग्राम मांडवी में रहने वाली सपना इवने की 1 जुलाई 2022 को सरपंच पद पर नियुक्त हुई थी. मांडवी ग्राम पंचायत में 3600 मतदाता हैं, चुनाव में करीब 2500 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. 1 जुलाई को परिणाम आए, जिसमें सपना की 450 मतों से जीत हुई थी. अब 1 वर्ष बाद सपना का चयन 80 किमी दूर चिचोली ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षक वर्ग 3 के रूप में हो गया. सपना ने बताया कि उनकी शादी मई 2019 को हुई थी. परिवार में सास और पति हैं, बच्चे नहीं है. उन्होंने शादी के बाद एमएससी की पढ़ाई की है. बीएड की पढ़ाई चालू है.

ये भी पढ़ें :-

शिक्षिका बनने का था सपनाः सपना के पति विजेन्द्र ईवने ने कहा कि जरूरी नहीं कि राजनीतिक क्षेत्र में ही रहकर सेवा की जा सकती है. मेरी पत्नी का सपना हमेशा से शिक्षिका बनने का रहा है. वह आदिवासी क्षेत्र के बच्चों को अच्छे संस्कार और शिक्षा देकर उनका भविष्य बनाना चाहती है, जो भी आगामी समय में गांव का सरपंच बने वो निस्वार्थ भाव से काम करे और गांव को उन्नति पर ले जाए. जब संविदा वर्ग तीन में उनका चयन हुआ तो उन्होंने सोचा कि सरपंच बनकर वह सिर्फ एक गांव का विकास कर सकती है, लेकिन टीचर बनने के बाद कई बच्चों का भविष्य बना सकती है. उन्हें अच्छा इंसान बना सकती है, जिससे वो एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकें. इसलिए सरपंच का पद छोड़ शिक्षक बनने का फैसला लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.