ETV Bharat / state

Betul Panchayat Election: लापरवाही की इंतेहा, चुनाव लड़ा ही नहीं मगर प्रशासन ने दे दिया विजेता का प्रमाण पत्र - बैतूल न्यूज

(MP News): मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव खत्म हो गया है, मगर अब चुवान में गड़बड़ियों के कई मामले खुलकर सामने आ रहे हैं. हालांकि इसमें से अधिकांश गलतियां सरकारी कर्मचारियों की नादानी की वजह से हुई. मगर अक्कसर यह उम्मीदवारों पर भारी पड़ जाती हैं. एक ऐसा ही मामला बैतूल में देखने को मिला (Betul News). यहां बिना चुनाव लड़े ही एक शख्स चुनाव जीत जाता है और उसे सर्टिफिकेट भी दे दिया जाता है. (Betul Panchayat Election)

मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव बैतूल न्यूज
Betul news MP News
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 1:32 PM IST

बैतूल। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के निर्वाचन में बड़ी लापरवाही बरते जाने का मामला उजागर हुआ है. यहां एक ऐसे व्यक्ति को भी निर्वाचन में लगे जिम्मेदार अधिकारियों ने विजेता का प्रमाण पत्र थमा दिया, जिसने वास्तव में चुनाव लड़ा ही नहीं. निर्वाचन जैसा महत्वपूर्ण कार्य भी हवा-हवाई अंदाज में किए जाने का यह मामला, आमला जनपद पंचायत की हसलपुर पंचायत का है. हसलपुर ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 3 से पंच पद के लिए 2 प्रत्याशियों ने नाम और निर्देशन पत्र दाखिल हुए थे. यहां से नेहरू उइके और अमित बलवंत ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए थे. बाद में अमित बलवंत ने अपना नाम विधिवत चुनाव प्रक्रिया से वापस ले लिया. ऐसे में नेहरू उइके इस वार्ड से निर्विरोध पंच निर्वाचित हो गए. इसके बावजूद अमित बलवंत उस समय आश्चर्यचकित रह गए जब जनपद पंचायत के कर्मचारी उनके घर पहुंचे. कर्मचारियों ने उन्हें एक प्रमाण पत्र दिया जिसमें उन्हें वार्ड नंबर 3 से निर्विरोध निर्वाचित बताया गया. (Betul News) (MP News)

Betul Panchayat Election
बैतूल में जारी हुआ बिना चुनाव लड़े विजेता का प्रमाण पत्र

गलती का सुधार कैसे हुआ?: यह प्रमाण पत्र रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) आमला, सुधीर कुमार जैन द्वारा हस्ताक्षरित था. प्रमाण पत्र देख अमित बलवंत के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा क्योंकि वे तो पहले ही अपनी उम्मीदवारी वापस ले चुके थे. इसके बाद दूसरे प्रत्याशी नेहरू उइके निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे. जानकारी मिलने के बाद कर्मचारी हरकत में आए और उन्होंने अधिकारियों को जानकारी दी. यह पता चलने पर फिर नेहरू उइके का प्रमाण पत्र बनाया गया और मंगलवार को उन्हें प्रदान किया गया. SDM मुलताई ने पंचों के लिए जारी सूचना पत्र भी अमित बलवंत के नाम से जारी हुआ है. (Betul Panchayat Election)

अधिकारियों का बयान चौकाने वाला: इस पूरे मामले में जब SDM मुलताई, राजनंदिनी शर्मा से बात की गई तो उन्होने कहा कि, 'इनका प्रमाण पत्र टाइपिंग मिस्टेक से बन गया था, लेकिन उन्हें प्रदान नहीं किया गया था. इसके बाद दूसरा प्रमाण पत्र बनाकर वास्तविक विजयी प्रत्याशी को प्रदान कर दिया गया है. साथ ही प्रारूप 24 में भी सुधार कर दिया गया है. (MP News)

Betul Panchayat Election
नाव लड़ा ही नहीं मगर प्रशासन ने दे दिया विजेता का प्रमाण पत्र

पंच के तौर पर पत्र भी हो गया जारी: यही नहीं आगामी 24 जुलाई को हसलपुर पंचायत में उप सरपंच के चयन हेतु ग्राम पंचायत का सम्मिलन होना है. इसके लिए सक्षम प्राधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मुलताई द्वारा सभी पंचों को पत्र भी जारी किया गया है. वार्ड नंबर 3 के पंच के रूप में अमित बलवंत को बाकायदा SDM की ओर से पत्र भी जारी हुआ है.

प्रारूप 26-क में भी अमित विजेता: मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियसम, 1995 के प्रारूप 26-क में पंचायत के सरपंच और सभी निर्वाचित पंचों की जानकारी होती है. हसलपुर पंचायत के सरपंच और 14 पंचों की जानकारी भी इस प्रारूप में प्रकाशित हुई थी. इसमें भी अनुक्रमांक 4 पर वार्ड 3 के पंच के रूप में अमित बलवंत का ही नाम है. (Betul News) Betul Panchayat Election

बैतूल। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के निर्वाचन में बड़ी लापरवाही बरते जाने का मामला उजागर हुआ है. यहां एक ऐसे व्यक्ति को भी निर्वाचन में लगे जिम्मेदार अधिकारियों ने विजेता का प्रमाण पत्र थमा दिया, जिसने वास्तव में चुनाव लड़ा ही नहीं. निर्वाचन जैसा महत्वपूर्ण कार्य भी हवा-हवाई अंदाज में किए जाने का यह मामला, आमला जनपद पंचायत की हसलपुर पंचायत का है. हसलपुर ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 3 से पंच पद के लिए 2 प्रत्याशियों ने नाम और निर्देशन पत्र दाखिल हुए थे. यहां से नेहरू उइके और अमित बलवंत ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए थे. बाद में अमित बलवंत ने अपना नाम विधिवत चुनाव प्रक्रिया से वापस ले लिया. ऐसे में नेहरू उइके इस वार्ड से निर्विरोध पंच निर्वाचित हो गए. इसके बावजूद अमित बलवंत उस समय आश्चर्यचकित रह गए जब जनपद पंचायत के कर्मचारी उनके घर पहुंचे. कर्मचारियों ने उन्हें एक प्रमाण पत्र दिया जिसमें उन्हें वार्ड नंबर 3 से निर्विरोध निर्वाचित बताया गया. (Betul News) (MP News)

Betul Panchayat Election
बैतूल में जारी हुआ बिना चुनाव लड़े विजेता का प्रमाण पत्र

गलती का सुधार कैसे हुआ?: यह प्रमाण पत्र रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) आमला, सुधीर कुमार जैन द्वारा हस्ताक्षरित था. प्रमाण पत्र देख अमित बलवंत के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा क्योंकि वे तो पहले ही अपनी उम्मीदवारी वापस ले चुके थे. इसके बाद दूसरे प्रत्याशी नेहरू उइके निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे. जानकारी मिलने के बाद कर्मचारी हरकत में आए और उन्होंने अधिकारियों को जानकारी दी. यह पता चलने पर फिर नेहरू उइके का प्रमाण पत्र बनाया गया और मंगलवार को उन्हें प्रदान किया गया. SDM मुलताई ने पंचों के लिए जारी सूचना पत्र भी अमित बलवंत के नाम से जारी हुआ है. (Betul Panchayat Election)

अधिकारियों का बयान चौकाने वाला: इस पूरे मामले में जब SDM मुलताई, राजनंदिनी शर्मा से बात की गई तो उन्होने कहा कि, 'इनका प्रमाण पत्र टाइपिंग मिस्टेक से बन गया था, लेकिन उन्हें प्रदान नहीं किया गया था. इसके बाद दूसरा प्रमाण पत्र बनाकर वास्तविक विजयी प्रत्याशी को प्रदान कर दिया गया है. साथ ही प्रारूप 24 में भी सुधार कर दिया गया है. (MP News)

Betul Panchayat Election
नाव लड़ा ही नहीं मगर प्रशासन ने दे दिया विजेता का प्रमाण पत्र

पंच के तौर पर पत्र भी हो गया जारी: यही नहीं आगामी 24 जुलाई को हसलपुर पंचायत में उप सरपंच के चयन हेतु ग्राम पंचायत का सम्मिलन होना है. इसके लिए सक्षम प्राधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मुलताई द्वारा सभी पंचों को पत्र भी जारी किया गया है. वार्ड नंबर 3 के पंच के रूप में अमित बलवंत को बाकायदा SDM की ओर से पत्र भी जारी हुआ है.

प्रारूप 26-क में भी अमित विजेता: मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियसम, 1995 के प्रारूप 26-क में पंचायत के सरपंच और सभी निर्वाचित पंचों की जानकारी होती है. हसलपुर पंचायत के सरपंच और 14 पंचों की जानकारी भी इस प्रारूप में प्रकाशित हुई थी. इसमें भी अनुक्रमांक 4 पर वार्ड 3 के पंच के रूप में अमित बलवंत का ही नाम है. (Betul News) Betul Panchayat Election

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.