बैतूल। मध्यप्रदेश में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. यहां एक दंपत्ति मुर्गी चोरी होने की शिकायत लेकर पहुंचे. थोड़ी देर के लिए पुलिस प्रशासन के लोग भी दंग रह गए. उनके लिए इस तरह का मामला पहली बार सामने आया है. आइए जानते हैं, क्या है पूरा मामला...
क्या है मामला: दरअसल, जिले की घोड़ाडोंगरी के ओझाढाना में मुर्गी चोरी का एक अजीबोगरीब मामला थाने पहुंचा. दंपति मुर्गी का पंख लेकर घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी पहुंचे और और शिकायत की. मोहल्ले का ही एक व्यक्ति उनकी दो मुर्गियां चुरा कर ले गया और पका कर खा गया.
फरियादी द्वारा पुलिस को बताया गया कि मुर्गियों की तलाश करते पहुंचे तो व्यक्ति घर में मुर्गियां पका रहा था. वहीं मुर्गी के पंख पड़े हुए थे. इसपर मुर्गी के पंख उठाकर शिकायत करने पुलिस चौकी पहुंचे हैं. फरियादी शिवप्रसाद वरकड़े ने बताया कि उसकी दो मुर्गियां चोरी हो गई थी. जब वह मुर्गियां तलाश करते हुए मोहल्ले में सुभाष के घर पहुंचे तो सुभाष मुर्गियां काटकर पका रहा था. उन्होंने पंखों से मुर्गी की पहचान की. इधर, दंपत्ति ने पुलिस थाने में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है. वहीं आरोपी द्वारा अब शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. आरोपी कुल्हाड़ी लेकर घर के आसपास घूम रहा है.
ये भी पढ़ें... |
मामले की जांच कर रहे हैं: इधर पुलिस ने पूरे मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया- ओझाढाना के दंपति दो मुर्गियां चोरी होने की शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंचे थे. फरियादी की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है.