बैतूल। जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नवजात गेहूं के खेत में मिला है. एक कलयुगी मां ने बच्चे को जन्म देकर खेत में फेंक दिया था. आसपास मौजूद लोगों ने जब बच्चे की रोने की आवाज सुनी तो वहां पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
खेत में मिला नवजात : घटना आमला थाना क्षेत्र के ग्राम खापाखतेड़ा की बताई जा रही है. जहां गेहूं के खेत में लावारिस नवजात पड़ा मिला. बच्चे के रोने की आवाज राहगीरों ने सुनी तो इसकी सूचना 108 और पुलिस को दी. नवजात के ऊपर गेहूं की बालिया और मिट्टी के ढेले रख दिए थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद शिशु को बैतूल अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल नवजात का इलाज जारी है.
कलयुगी मां ने नवजात बच्ची को फेंका सड़क किनारे, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
नवजात पर रखा गया था मिट्टी का ढेर: एंबुलेंस चालक संतोष जौजारे ने बताया कि, खापा और छावल मार्ग पर लावारिस नवजात पड़े होने की सूचना हमें मिली थी. घटनास्थल पर टीम पहुंची और नवजात बच्चे को टीम ने सुरक्षित उपचार करते हुए आमला स्वास्थ्य केंद्र लाया था, उसके बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जनपद अध्यक्ष गणेश यादव ने बताया कि, नवजात की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसका जन्म शनिवार को ही हुआ था. ग्रामीण कि मदद से उसे अस्पताल में पहुंचाया है. किसी अज्ञात व्यक्ति ने गेहूं के खेत में नवजात के शरीर के ऊपर गेहूं की बालिया रखकर उसके ऊपर मिट्टी के ढेले रख दिए थे.
ममता शर्मसार! कोख में पाला...जन्म दिया, अब नवजात बच्ची को अस्पताल में छोड़कर भागी मां
आरोपी पर होगी कार्रवाई: इस मामले में आमला थाना के एसआई हेमंत पांडे ने बताया कि, अभी तक कोई शिकायतकर्ता नहीं आया है, लेकिन मामला संज्ञान में आने पर विधि अधिकारी से मार्गदर्शन प्राप्त कर शिशु बाल्य कल्याण विभाग से चर्चा की जाएगी. नवजात को छोड़ने वाली की पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.