बैतूल। जिले के मंगोनाकला में मकान गिरने से एक व्यक्ति की मलबे में दबकर मौत हो गई. (Betul Midnight Collapsed House) जबकि, उसके परिवार के दो लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां सभी का इलाज किया जा रहा है. खबर ये भी है कि, मकान के अंदर बंधी 11 बकरियों की भी मलबे में दबने से मौत हो गई है.
भारी बारिश में भरभराकर गिरा कच्चा मकान, 6 लोग मलबे में दबकर घायल
जिला अस्पताल में इलाज जारी: धनराज को जब बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि धनराज खेती का काम करते थे. मकान के अंदर बंधी 11 बकरियों की भी मलबे में दबने से मौत हो गई है. धनराज के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुलताई भेजा गया है. घायल बच्चे और पत्नी का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.