बैतूल। जिला चिकित्सालय में शानदार व्यवस्थाएं हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए जिला चिकित्सालय बैतूल को कायाकल्प अभियान के तहत तीसरा स्थान मिलने की घोषणा की है. निश्चित रूप से मुख्यमंत्री द्वारा की गई यह घोषणा सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा सहित उनकी टीम के सदस्यों द्वारा की गई अथक मेहनत का परिणाम है. इसके लिए सिविल सर्जन डॉ. बारंगा और उनकी टीम की तारीफ की जा रही है. ये सभी जिला अस्पताल व्यवस्था सुचारु करने में जुटे रहे.
कायाकल्प अभियान के तहत तीसरा स्थान प्राप्त होने पर जिला अस्पताल बैतूल को करीब 8 लाख रुपए का पुरस्कार मिलेगा जो अस्पताल के उत्थान में उपयोग किया जाएगा. डॉ. अशोक बारंगा ने चर्चा में बताया कि यह एक टीम वर्क से उपलब्धि हासिल हुई है. यह सभी की शानदार मेहनत का नतीजा है कि हमें तीसरा पुरस्कार मिला हुआ है. बारंगा ने कहा कि वे और उनकी टीम और मेहनत करेगी ताकि प्रथम पुरस्कार पा कर सकें.
अभियान अंतर्गत बेहतर कार्य करने पर वर्ष 2019-20 के लिए जिला चिकित्सालय बैतूल को प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पुरस्कार की घोषणा की. जिले से इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कलेक्टर राकेश सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप धाकड़, सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा, आरएमओ डॉ. एके पांडे सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे. गौरतलब है कि कायाकल्प अभियान अंतर्गत जिला अस्पताल परिसर में संक्रमण मुक्त वातावरण एवं स्वच्छता के लिए उल्लेखनीय कार्य किया गया.
जिला चिकित्सालय की कमान डॉक्टर अशोक बारंगा ने सिविल सर्जन के रूप में संभाली है. हर साल जिला अस्पताल नई-नई ऊंचाई को छू रहा है. पिछले साल भी जिला अस्पताल को लाखों रुपए का इनाम मिला था. जिसकी घोषणा इंदौर में की गई थी. इस साल भी प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने बैतूल जिला चिकित्सालय की ना सिर्फ जमकर प्रशंसा की बल्कि यहां तक कहा कि जिला अस्पताल में मैं खुद निरीक्षण कर चुका हूं.