ETV Bharat / state

Betul Flood जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे थे भाई-बहन, तीन साल की बच्ची सहित बाढ़ में बहे - बैतूल बाढ़ में 3 बहे

बैतूल में नदी पार करते समय भाई-बहन और 3 साल की भांजी बह गए. युवक रक्षा बंधन पर बहन को लाने गया था. लोगों ने उन्हें नदी पार करने के लिए मना किया था. लेकिन वह लोग नहीं माने और हादसे का शिकार हो गए. तीनों को तलाशने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. (3 People washed away in Flood)

3 People washed away in flood
बाढ़ में बहे तीन लोग
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 6:46 AM IST

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बारिश का दौर जारी है. इसी बीच बुधवार को जिले में एक दर्दनाक घटना हो गई. बोरदेही थाना क्षेत्र में नदी पार करते वक्त तीन लोग बाढ़ में बह गए. तीनों की तलाश जारी है. खबर लिखे जाने तक उनका पता नहीं चल पाया है. इधर बुधवार दोपहर में आठनेर क्षेत्र में एक युवक नदी में बह गया, जबकि उसका साथी बाल-बाल बच गया. (3 People washed away in Flood)

मना करने के बावजूद नदी पार की: प्राप्त जानकारी के मुताबिक, युवक राजेन्द्र (20) अपनी बहन संध्या भादेकर और 3 साल की भांजी लावण्या भादेकर को रक्षा बंधन मनाने के लिए बाइक से ग्राम लीलाझर से बिछुआ लेकर घर जा रहा था. इसी बीच रास्ते में बिसखान और खारी के बीच खरपडा नदी (Kharpada River) में बाढ़ थी. इसके बावजूद नदी पार करते समय बाइक सहित तीनों बह गए. बताया जा रहा है कि पुल पर मौजूद लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी लेकिन वह नहीं माने और तीनों हादसे का शिकार हो गए.

बाढ़ से बचके! मौज मस्ती में जान जोखिम में डालते लोग, झरने के तेज बहाव में ले रहे थे सेल्फी, मुश्किल से बची जान

तीनों की तलाश जारी: हादसे की सूचना मिलने पर बोरदेही पुलिस और 100 डायल मौके पर पहुंच गई. हालांकि अंधेरा होने की वजह से तलाश करने में दिक्कत आ रही है. खबर लिखे जाने तक उनका पता नहीं चल पाया है. बता दें कि इसके पहले भी इस साल जिले में नदी में बहने की कई घटनाएं हो चुकी हैं. खेड़ी क्षेत्र में भी एक युवक बहते-बहते लोगों की सतर्कता से बच पाया.

(Betul heavy Rain) (3 People Crossing Kharpada River) (3 People washed away in Flood)

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बारिश का दौर जारी है. इसी बीच बुधवार को जिले में एक दर्दनाक घटना हो गई. बोरदेही थाना क्षेत्र में नदी पार करते वक्त तीन लोग बाढ़ में बह गए. तीनों की तलाश जारी है. खबर लिखे जाने तक उनका पता नहीं चल पाया है. इधर बुधवार दोपहर में आठनेर क्षेत्र में एक युवक नदी में बह गया, जबकि उसका साथी बाल-बाल बच गया. (3 People washed away in Flood)

मना करने के बावजूद नदी पार की: प्राप्त जानकारी के मुताबिक, युवक राजेन्द्र (20) अपनी बहन संध्या भादेकर और 3 साल की भांजी लावण्या भादेकर को रक्षा बंधन मनाने के लिए बाइक से ग्राम लीलाझर से बिछुआ लेकर घर जा रहा था. इसी बीच रास्ते में बिसखान और खारी के बीच खरपडा नदी (Kharpada River) में बाढ़ थी. इसके बावजूद नदी पार करते समय बाइक सहित तीनों बह गए. बताया जा रहा है कि पुल पर मौजूद लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी लेकिन वह नहीं माने और तीनों हादसे का शिकार हो गए.

बाढ़ से बचके! मौज मस्ती में जान जोखिम में डालते लोग, झरने के तेज बहाव में ले रहे थे सेल्फी, मुश्किल से बची जान

तीनों की तलाश जारी: हादसे की सूचना मिलने पर बोरदेही पुलिस और 100 डायल मौके पर पहुंच गई. हालांकि अंधेरा होने की वजह से तलाश करने में दिक्कत आ रही है. खबर लिखे जाने तक उनका पता नहीं चल पाया है. बता दें कि इसके पहले भी इस साल जिले में नदी में बहने की कई घटनाएं हो चुकी हैं. खेड़ी क्षेत्र में भी एक युवक बहते-बहते लोगों की सतर्कता से बच पाया.

(Betul heavy Rain) (3 People Crossing Kharpada River) (3 People washed away in Flood)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.