बैतूल। मुलताई क्षेत्र के गांवों में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने और बेचने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं. शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में आबकारी और पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ता रहा है. इसी क्रम में सोमवार को आबकारी और ब्लू गैंग ने मुलताई और प्रभातपटट्न ब्लॉक के दर्जन भर से अधिक गांवों में अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के ठिकानों पर दबिश दी. इस दौरान जंगलों में अवैध शराब के लिए बनाई भट्टियों को तोड़ा.
मुलताई आबकारी उपनिरीक्षक गौरव पांडेय ने बताया कलेक्टर राकेश सिंह, एसपी सिमाला प्रसाद के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी सुरेंद्र उरांव और डीएसपी संतोष पटेल के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई. टीम ने गांवों में जाकर अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की.
टीम ने ग्राम तिवरखेड़, कुंबीखेड़ा, खंबारा, चिचंड़ा, कोढर, सलाईढाना सहित अन्य गांवों में शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 55 लीटर महुआ शराब जब्त की, टीम ने जंगल और नदी नालों के किनारे स्थित शराब बनाने की भट्टियों को भी तोड़ा.
उपनिरीक्षक गौरव पांडेय ने बताया अवैध शराब बनाने वालों ने जंगल और नदी नालों के किनारे ड्रमों में महुआ लाहन भर कर रखा हुआ था, कुल 1 हजार 150 किलोग्राम महुआ लाहन को नष्ट किया गया. टीम के पहुंचने से पहले अवैध शराब बनाने वाले भाग गए, जिनका पता लगाया जा रहा है. अवैध शराब बेचने और बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा.