बैतूल। बैतूल जिले के झगड़िया गांव में पत्नी की जान लेने के लिए पति के 3 बिछाए करंट की चपेट में आने से सास की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पाढर पुलिस चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. पूछताछ की जा रही है. वही पाढर पुलिस मामले की जांच कर रही है.(Betul Husband Laid Electric Wire Kill Wife And Mother)
परिजनों का आरोप: परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार शम्मी भलावी (64) निवासी झगड़िया घर में कुछ काम कर रही थी. तभी घर में बिछे तार से महिला को अचानक करंट लग गया. करंट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई. कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करने के बाद शव जिला अस्पताल लाया गया. महिला का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों का आरोप है कि, उनका दामाद सक्रिया उइके ने जानबूझकर तार बिछाए थे. जिससे महिला को करंट लग गया और मौके पर ही मौत हो गई.
जंगली सुअरों के लिए बिछाया था करंट, चपेट में आने से किसान की मौत, कौन जिम्मेदार ?
पत्नी के लिए बिछाया था करंट, सास फंस गई: पाढ़र चौकी प्रभारी रवि ठाकुर के मुताबिक, "सक्रिया उईके का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है, उसने पत्नी को जान से खत्म करने करंट लगाने की योजना बनाई थी. इसके लिए उसने घर के आसपास नंगे तार बिछाकर उनमें करंट छोड़ दिया था, लेकिन उसके बिछाए इस जाल में पत्नी तो नही फंसी बल्कि पत्नी की मां तारो में उलझ गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई." (Betul Husband Laid Electric Wire Kill Wife And Mother)