बैतूल। जिले में 2 युवकों ने घर छोड़ने के लिए एक युवती को बाइक पर लिफ्ट दी. इसके बाद रास्ते में युवती से छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया. युवती ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो युवक ने युवती को चाकू मार दिया. जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. वही पुलिस युवकों की तलाश कर रही है. घटना बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र के खंजनपुर क्षेत्र में शनिवार रात की है.
लिफ्ट देने के बहाने युवती से छेड़छाड़: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भैंसाघाट गांव की 22 वर्षीय युवती अपने पति से तलाक लेकर बैतूल के गौठाना में रहकर मजदूरी कर रही है. रात करीब 10:30 बजे वह पैदल घर जा रही थी. तभी रास्ते में बाइक से दो युवक उसके पास आए. उन्होंने घर तक छोड़ देने का झांसा दिया और उसे बाइक पर बैठाकर नागदेव मंदिर के पास पहुंचे. जहां बाइक का पेट्रोल खत्म हो जाने का बहाना बनाकर एक युवक पेट्रोल पंप पर चला गया. जबकि दूसरा वहीं पर खड़ा रहा. तभी उस युवक ने युवती से छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया. जहां विरोध करने पर युवकों ने युवती पर चाकू से हमला कर दिया. घायल हालत में युवती को छोड़कर भाग गए.
पुलिस कर रही मामले की जांच: घायल युवती के चीखने पर आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद युवती को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. चाकू से हमला करने के कारण युवती की पीठ, हाथ, सीने, पेट और ठुड्ढी पर गंभीर चोट आई है. पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी की मदद से आरोपियों का पता लगाने का प्रयास शुरू कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.