ETV Bharat / state

Betul News: महिला रोजगार सहायक पर हमला, सरपंच के बेटे पर आरोप, नहीं हुई गिरफ्तारी

बैतूल में एक महिला रोजगार सहायक पर हुए हमले के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को लेकर महिला कांग्रेस ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तारी करने की मांग की है.

betul news
बैतूल कांग्रेस ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 1:53 PM IST

बैतूल। जनपद पंचायत भीमपुर जमन्या गांव में महिला रोजगार सहायक पर हुए हमले को लेकर रविवार को महिला कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है. महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष मोनिका निरापुरे ने बताया कि ग्राम पंचायत कार्यालय में कार्य कर रही रोजगार सहायक श्रीमती रंजना यादव के साथ गांव के ही भाजपा समर्थित सरपंच के पुत्रों ने लोहे की राड एवं डंडों से प्राण घातक हमला किया, जिससे रंजना यादव को गंभीर चोट आई हैं. हमले से घायल रोजगार सहायक सर में 7 टांके लगे है.

दोषियों के गिरफ्तारी की मांग: पदाधिकारियों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए बताया कि महिला कर्मचारियों पर खुलेआम पंचायत कार्यालय में जानलेवा हमला किया गया, लेकिन दुर्भाग्य है कि दोषी अब तक सलाखों के पीछे नहीं हैं. वहीं घायल महिला कर्मचारी जिंदगी और मौत से जूझ रही है. मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है और न तो किसी प्रकार की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में दोषियों पर 307, 353, 506 जैसी धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने की मांग की है.

Betul Sharabi Teacher खबर का असर, नशेड़ी टीचर को कलेक्टर ने किया सस्पेंड, स्कूल से पहले पहुंचता था ठेके पर

पत्नी पर ब्लेड से हमला: छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना विधानसभा से पती-पत्नी के बीच विवाद का मामला सामने आया है, जहां 30 वर्षीय पति विकास डोंगरे ने पत्नी पूनम पर मोबाइल पर बात करते रहने से नाराज होकर ब्लेड से हमला कर घायल कर दिया. घायल महिला को एंबुलेंस की मदद से पांढुर्ना समुदायिक अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार किया गया, महिला की हालत स्थिर है. पीड़ित महिला ने बताया कि गर्दन और कंधे पर तीन चार जगह ब्लेड से हमला किया है. पांढुर्ना पुलिस ने पीड़िता की ओर से शिकायत दर्ज करते हुए आरोपी पति के खिलाफ 294, 323, 324 और 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बैतूल। जनपद पंचायत भीमपुर जमन्या गांव में महिला रोजगार सहायक पर हुए हमले को लेकर रविवार को महिला कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है. महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष मोनिका निरापुरे ने बताया कि ग्राम पंचायत कार्यालय में कार्य कर रही रोजगार सहायक श्रीमती रंजना यादव के साथ गांव के ही भाजपा समर्थित सरपंच के पुत्रों ने लोहे की राड एवं डंडों से प्राण घातक हमला किया, जिससे रंजना यादव को गंभीर चोट आई हैं. हमले से घायल रोजगार सहायक सर में 7 टांके लगे है.

दोषियों के गिरफ्तारी की मांग: पदाधिकारियों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए बताया कि महिला कर्मचारियों पर खुलेआम पंचायत कार्यालय में जानलेवा हमला किया गया, लेकिन दुर्भाग्य है कि दोषी अब तक सलाखों के पीछे नहीं हैं. वहीं घायल महिला कर्मचारी जिंदगी और मौत से जूझ रही है. मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है और न तो किसी प्रकार की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में दोषियों पर 307, 353, 506 जैसी धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने की मांग की है.

Betul Sharabi Teacher खबर का असर, नशेड़ी टीचर को कलेक्टर ने किया सस्पेंड, स्कूल से पहले पहुंचता था ठेके पर

पत्नी पर ब्लेड से हमला: छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना विधानसभा से पती-पत्नी के बीच विवाद का मामला सामने आया है, जहां 30 वर्षीय पति विकास डोंगरे ने पत्नी पूनम पर मोबाइल पर बात करते रहने से नाराज होकर ब्लेड से हमला कर घायल कर दिया. घायल महिला को एंबुलेंस की मदद से पांढुर्ना समुदायिक अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार किया गया, महिला की हालत स्थिर है. पीड़ित महिला ने बताया कि गर्दन और कंधे पर तीन चार जगह ब्लेड से हमला किया है. पांढुर्ना पुलिस ने पीड़िता की ओर से शिकायत दर्ज करते हुए आरोपी पति के खिलाफ 294, 323, 324 और 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.