बैतूल। पातालकोट एक्सप्रेस में जीआरपी ने सर्चिंग के दौरान तीन लोगों के पास से 12 लाख के आभूषण जब्त किए. अमला जीआरपी मामले की जांच कर रही है. गहनों का वजन 18 किलो से ज्यादा बताया गया है. इसके बाद जीआरपी ने इसे इनकम टैक्स विभाग के सुपुर्द कर दिया है. जीआरपी थाना प्रभारी प्रमोद पाटिल ने बताया है कि ट्रेन नंबर 14624 पातालकोट एक्सप्रेस की कोच बी -1 नंबर 17 और 18 की चेंकिंग के दौरान तीन व्यक्ति बैठे थे. ये पुलिस को देखकर नजरें छुपा रहे थे.
शंका होने पर ली तलाशी : जीआरपी को शंका होने पर नाम और पता पूछने पर इन लोगों ने मनोज कुमार पिता पदम् वर्मा (37 ) निवासी पजा मदरसा कनारी घाट थाना छत्ता आगरा, प्रवेश कुमार पिता धनेद्र कुमार निवासी नेहरा गली नई मंडी आगरा थाना नाई मांडी,अखलेश कुमार पिता नेमी चद्र जैन (49) कचेरी पाट खाना छत्ता जिला आगरा बताया. इनके बैग चेक करने के लिए ये लोग आनाकानी करने लगे. मनोज वर्मा का बैग उठने पर अधिक वजन होने से उसे पूछताछ की गई. वहीं बैग में चांदी की पायल 18 किलो 408 ग्राम जब्त की गई.
ये खबरें भी पढ़ें... |
दस्तावेज पेश नहीं किए : बताया जाता है कि ये आभषण छिंदवाड़ा के व्यापारियों को बेचने के लिए जा रहे थे. लेकिन ये लोग इस बारे में कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके. जब्त की गई चांदी की बाजार मूल्य क़ीमत लगभग 12 लाख रुपए है. जीआरपी नें चांदी की पायल जब्त कर मामला को इनकम टैक्स विभाग को सौंप दिया है. जीआरपी का कहना है कि अब आगे की कार्रवाई आयकर विभाग करेगा. बता दें कि चुनाव आचार संहिता लगने के कारण ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.