बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील की औद्योगिक नगरी पाथाखेड़ा सारणी में बदमाशों का आतंक दिनों दिन बढ़ रहा है. इससे जहां कोल प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वहीं कोलकर्मी रास्ता रोककर लूटपाट, मारपीट की घटना से डरे हैं. शनिवार रात करीब 12 बजे छतरपुर जोड़ से छतरपुर टू खदान के बीच नकाबपोश बदमाशों ने ड्यूटी से घर लौटने और ड्यूटी जाने वाले कोल कर्मियों के वाहनों पर पथराव कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने पांच कोयला कर्मचारी और अधिकारियों के साथ मारपीट कर दी. इस दौरान आरोपियों द्वारा मोबाइल व रुपए छीनने का प्रयास किया. साथ ही दो कार व मोटरसाइकिल में तोड़फोड़ की. वाहनों की बैटरी भी निकाल ली. घटना के बाद नरेंद्र साहू, चिक्कू सिंह, राजेश शर्मा, सुनील पंवार, अरुण धमाके लूटपाट और मारपीट से सहम गए हैं. घटना रात 12 से 12.30 बजे के बीच की है. जब पीड़ित द्वारा घटनी की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस आधे घंटे देर से मौके पर पहुंची.
पुलिस चौकी का किया घेराव
छतरपुर परियोजना के अधिकारी कर्मचारियों के साथ हुई वारदात के बाद रविवार सुबह कोयला कर्मचारियों और यूनियन नेताओं ने पाथाखेड़ा पुलिस चौकी पहुंचकर घेराव किया. अपराध दर्ज करने का दबाव बनाया. इसके बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल से घोड़ाडोंगरी अस्पताल में मेडिकल कराया और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया प्रारंभ की. घायलों ने बताया मिलन ढाबा से लेकर दुमकाढाना जोड़ के बीच पूरी वारदात हुई है. वहीं घटना को अंजाम देने वाले बदमाश 15 से 20 की संख्या में थे.
आंदोलन की दी चेतावनी
कोयला कर्मियों के साथ लूटपाट और मारपीट की वारदात को लेकर श्रमिक संघों में काफी आक्रोश है. यूनियन नेताओं ने समय रहते पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. एचएमएस यूनियन के महामंत्री अशोक नामदेव ने कहा पहले बदमाश खदान पर वारदात करते थे, लेकिन अब तो इतने ज्यादा हौसले बुलंद हो गए हैं कि रास्ता रोककर लूट और मारपीट जैसी वारदात को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे.
पुलिस करेगी पेट्रोलिंग
घटना से एसडीओपी सारणी को अवगत कराया है. एसडीओपी ने बैठक के बाद आर्म्स गार्ड के साथ पेट्रोलिंग का आश्वासन दिया है. पुलिस द्वारा कुछ बदमाशों को चिन्हित करने की बात कही गई है. इससे पहले तवा टू खदान में वारदात हुई थी. तब पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा था. जिसमें पांच श्रमिक संघों के पत्र का भी जिक्र किया गया था. इसको लेकर दोबारा पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा जा रहा है, साथ ही मुलाकात कर क्षेत्र में हो रही वारदात से अवगत कराया जाएगा.