बैतूल। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली के ग्राम कटकुही में गुरुवार को कार्यशाला आयोजित की गई. इस दौरान नगर में जागरूकता रैली निकाली गई. वहीं औषधीय गुण युक्त लक्ष्मी तरु के पौधे भेंट कर पर्यावरण संरक्षण के तहत पौध रोपण कार्य किया गया.
एमटीएस पंकज डोंगरे ने बताया कि बीएमओ डॉ राजेश अतुलकर के निर्देशन में ग्राम कटकुही में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर ग्राम में कैंसर रोग पर जनजागरूकता कैम्पेन किये गए. साथ ही आरोग्य केंद्र पर कैंसर के विरुद्ध महिला स्वास्थ्य जागृति कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. जिसमें महिलाओं में होने वाले कैंसर के प्रकार, उनके लक्षण और निदान पर जानकारी दी. शरीर में किसी भी प्रकार के अनियमित परिवर्तन केंसर का स्वरूप हो सकता है. चाहें वो खाना निगलने की समस्या, थकान, गठान ही क्यों न हो. इसे नजर अंदाज न करते हुए शुरुआती लक्षणों पर ही जांच करवाने की आवश्यकता होती है.
देर से डिटेक्ट होने पर ठीक होने में जटिलता होती है. कैंसर से थोड़ी सी स्वास्थ्य सतर्कता से बचा जा सकता है. इसके लिए तम्बाकू या उससे बने उत्पादों का सेवन नहीं किये जाने, धूम्रपान नहीं किये जाने, शराब नहीं पिये जाने, नियमित वजन और अन्य चेक अप किये जाने, उचित और संतुलित खान पान लिए जाने, बच्चों को जंक फूड और कई दिन के पैकेट में पैक उत्पादों के सेवन से दूर रखें जाने, रासायनिक खाद की तुलना में जैविक खाद के उपयोग किये जाने, मोबाइल के कम से कम उपयोग किये जाने की स्वास्थ्य सतर्कता अपनाई जानी चाहिए.
कार्यक्रम के अंत में डोंगरे द्वारा सीएचओ ललिता बींजाड़े, स्वास्थ्य कार्यकर्ता ऋतु पांसे, उषा चौरसिया, आशा कार्यकर्ता, सुनीता यादव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सीमा केवड़े, आंगनवाड़ी सहायिका को कैंसर उपचार में उपयोगी लक्ष्मी तरु के पौधे भेंट किए. और उपस्थित जनमानस को शासन की आयुष्मान निरामयम योजना जिसमे चिन्हित चिकित्सालयों में निःशुल्क कैंसर उपचार सुविधा प्रदाय की जाती है कि जानकारी दी गयी. जनजागरूकता रैली निकालकर अंत मे सभी से स्वास्थ्य सतर्कता रखते हुए कैंसर से स्वयं बचाव किये जाने और समुदाय के अन्य लोगो को भी कैंसर से बचाव के लिए जागरूक करने की शपथ दिलाई गई.