बैतूल। प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत अभियान के प्रति लोगों में जागरूकता दिखाई दे रही है. बैतूल जिले को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है. इस अभियान से आम लोग जुड़ रहे हैं और घरो का कचरा बाहर ना फेककर कचरा गाड़ी में डालते नजर आ रहे हैं. तो वही खुले में शौच की कुरीति भी बड़े पैमाने पर कम होती दिखाई दे रही है.
जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन भी प्रयास कर रहा है. जिला प्रशासन को 2018 तक 2 लाख 11 हजार 303 शौचालयों निर्माण का लक्ष्य मिला था. जो लगभग पूरा हो चुका है. जिले को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है. लेकिन अब भी कुछ ग्रामीण अंचलों में लोग खुले में शौच के लिए जा रहे हैं.
महात्मा गांधी जी ने देश के लोगों से स्वछता बनाये रखने की शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को उत्कृष्ट संदेश दिया था. उनके इस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया और इसके नतीजे भी अब दिखाई दे रहे हैं.