ETV Bharat / state

शिवराज के मंत्री का कमलनाथ को करारा जवाब, कहा- अहंकार से गिरी थी सरकार और भाषा पर संयम रखें - Arvind Bhadauria counterattack on Kamal Nath

मंत्री अरविंद भदौरिया निजी कार्यक्रम में शामिल होने बैतूल पहुंचे. यहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी. (Arvind Bhadauria counterattack on Kamal Nath)

Arvind bhadoriya in betul
अरविंद भदौरिया बैतूल
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 10:55 PM IST

बैतूल। रविवार के दिन शिवराज (Shivraj cabinet mp) मंत्रिमंडल के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया (Arvind Bhadoriya) निजी कार्यक्रम में शामिल होने बैतूल पहुंचे. इस दौरान भदौरिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ पर जमकर निशाना साधा. मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी. अर्थात, जो जैसा होता है वैसा बोलता है. कमल नाथ भाषा में संयम रखें. कमलनाथ जो भी बोले हैं वह स्वयं पर सिद्ध होती है. इसी अंहकार के कारण बनी सरकार पटक डाली. यहां गरीब किसान का बेटा मुख्यमंत्री बनता है. ये बड़े लोग हैं. इंडस्ट्रियलिस्ट हैं. इनको सहन नहीं होता तो अंदर के गुस्से को जुबान से निकलते रहते हैं.

अरविंद भदौरिया का कमलनाथ पर निशाना

हम चाहते हैं सोसायटी में गेहूं न आएः सहकारिता मंत्री भदौरिया ने कहा कि हम तो यह चाहते हैं कि हमारी सोसायटियों पर गेहूं न आए. हम ये चाहते हैं कि मंहगे से मंहगा किसानों का गेहूं मंडियों में कैसे बिके. मैं किसानों से कहना चाहता हूं कि हमारा पहला उद्देश्य किसानों को उनके अनाज की अच्छी कीमत दिलाना है. इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दिल्ली जाकर अधिकतम एक्सपोर्ट कराने की व्यवस्था की है. उसका काम चालू हो गया है. सरकार का जो टारगेट है. वो पूरा हो जाएगा. पिछले बार का भी छह लाख 40 हजार टन गेहूं हमारे पास रखा था. 5 करोड़ लोगों को अनाज देते हैं. उतना हमारे पास व्यवस्थित रूप से आ जाएगा.

भिंड दौरे पर सहकारिता मंत्री भदौरिया, कार्यक्रमों में होंगे शामिल

सहकारिता मंत्री भदौरिया ने एक सवाल के जवाब में बताया कि चुनाव प्राधिकरण एक इंडिपेंडेंट बॉडी है. इसमें आईएएस कमिश्नर होते हैं. पीएम ओझा अभी इसके अध्यक्ष बने हैं. लगभग 50 हजार शासकीय-गैर शासकीय समितियों का कराना है. सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने सोसायटी चुनाव को लेकर कहा कि संगठन से चर्चा कर 1 माह में चुनाव कराएंगे. (mp Society Elections 2022)

बैतूल। रविवार के दिन शिवराज (Shivraj cabinet mp) मंत्रिमंडल के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया (Arvind Bhadoriya) निजी कार्यक्रम में शामिल होने बैतूल पहुंचे. इस दौरान भदौरिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ पर जमकर निशाना साधा. मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी. अर्थात, जो जैसा होता है वैसा बोलता है. कमल नाथ भाषा में संयम रखें. कमलनाथ जो भी बोले हैं वह स्वयं पर सिद्ध होती है. इसी अंहकार के कारण बनी सरकार पटक डाली. यहां गरीब किसान का बेटा मुख्यमंत्री बनता है. ये बड़े लोग हैं. इंडस्ट्रियलिस्ट हैं. इनको सहन नहीं होता तो अंदर के गुस्से को जुबान से निकलते रहते हैं.

अरविंद भदौरिया का कमलनाथ पर निशाना

हम चाहते हैं सोसायटी में गेहूं न आएः सहकारिता मंत्री भदौरिया ने कहा कि हम तो यह चाहते हैं कि हमारी सोसायटियों पर गेहूं न आए. हम ये चाहते हैं कि मंहगे से मंहगा किसानों का गेहूं मंडियों में कैसे बिके. मैं किसानों से कहना चाहता हूं कि हमारा पहला उद्देश्य किसानों को उनके अनाज की अच्छी कीमत दिलाना है. इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दिल्ली जाकर अधिकतम एक्सपोर्ट कराने की व्यवस्था की है. उसका काम चालू हो गया है. सरकार का जो टारगेट है. वो पूरा हो जाएगा. पिछले बार का भी छह लाख 40 हजार टन गेहूं हमारे पास रखा था. 5 करोड़ लोगों को अनाज देते हैं. उतना हमारे पास व्यवस्थित रूप से आ जाएगा.

भिंड दौरे पर सहकारिता मंत्री भदौरिया, कार्यक्रमों में होंगे शामिल

सहकारिता मंत्री भदौरिया ने एक सवाल के जवाब में बताया कि चुनाव प्राधिकरण एक इंडिपेंडेंट बॉडी है. इसमें आईएएस कमिश्नर होते हैं. पीएम ओझा अभी इसके अध्यक्ष बने हैं. लगभग 50 हजार शासकीय-गैर शासकीय समितियों का कराना है. सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने सोसायटी चुनाव को लेकर कहा कि संगठन से चर्चा कर 1 माह में चुनाव कराएंगे. (mp Society Elections 2022)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.