ETV Bharat / state

कांग्रेस के विरोध पर कंगना का सवाल, क्या वे अपने लिए नहीं कर सकते प्रदर्शन? - एमपी कांग्रेस

किसानों पर किए गए कंगना के ट्वीट के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता, अभिनेत्री के शूटिंग लोकेशन के पास प्रदर्शन करने पहुंचे थे. जिसको लेकर कंगना ने ट्वीट करते हुए कांग्रेस विधायक से सवाल पूछा है.

Congress protest against Kangana
कंगना के खिलाफ कांग्रेस का विरोध
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 6:44 AM IST

Updated : Feb 13, 2021, 10:36 AM IST

बैतूल। कंगना के खिलाफ शुक्रवार शाम को घोड़ाडोंगरी तहसील के सारणी में किये गए कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद कंगना का नया ट्वीट सामने आया है. ट्वीट में कंगना ने कांग्रेस के विधायक के इस प्रदर्शन में शामिल होने पर तो सवाल उठाए ही हैं, यह भी पूछा है कि किन किसानों ने उन्हें यह अधिकार दिया, क्या वे अपने लिए प्रदर्शन नहीं कर सकते.

Kangana's tweet
कंगना का ट्वीट

वहीं कंगना रनौत ने इसके बाद एक और ट्वीट किया. जिसमें लिखा, आज शाम मेरे शूट लोकेशन के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया, क्योंकि पुलिस ने उन्हें तितर-बितर कर दिया है. मुझे अपनी कार बदलनी पड़ी है और लंबे रास्ते से होकर आना होगा. एक विचारशील महिला के क्रॉनिकल, कंगना ने प्रदर्शन का वीडियो भी ट्वीट किया है.

Kangana's tweet
कंगना का ट्वीट

कंगना रनौत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज

मेरे आसपास पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है, क्योंकि एमपी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मेरी शूटिंग को रोकने के लिए प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायक कह रहे हैं कि वे किसानों की ओर से विरोध कर रहे हैं. जो किसानों ने उन्हें इतनी शक्ति दी है कि वे अपने लिए विरोध क्यों नहीं कर सकते? शाम के वक्त किए गए इस ट्वीट को करीब साढ़े तीन हजार बार रिट्वीट किया गया है. जबकि 18 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.

Congress opposition
कांग्रेस का विरोध

बता दें फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के किसानों पर किए गए ट्वीट से नाराज कांग्रेसियों ने शुक्रवार शाम को घोड़ाडोंगरी तहसील के सारणी पावर हाउस के सामने प्रदर्शन किया था. इस दौरान गेट नंबर 2 और 4 के पास पहुंचे कांग्रेसियों को पहले ही पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया. इसी बीच कांग्रेसियों ने जब नारेबाजी कर बैरिकेडिंग हटाकर गेट नंबर 2 और 4 के पास पहुंचने का प्रयास किया, तो पुलिस ने कांग्रेसियों पर जमकर लाठी भांजी. कांग्रेसियों को रोकने के लिए पुलिस ने पानी के बहारों की बौछार भी की थी.

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

विधायक ने सामंजस्य बनाने का किया प्रयास

इस दौरान हंगामा होने से भीड़ तितर-बितर हो गई. इसी बीच एक युवक नाले में गिर गया. बैतूल विधायक निलय डागा सामने आए और उन्होंने सामंजस्य बनाने का प्रयास किया. बावजूद कांग्रेसी कार्यकर्ता शिवराज तेरी तानाशाही नहीं चलेगी जैसी नारेबाजी करते रहे.

किसानों को आतंकवादी और चीन का एजेंट बताया था

कंगना रनौत ने अपने ट्वीटर एकाउंट से किसानों को आतंकवादी और चीन का एजेंट बताया था. जिसके खिलाफ पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी विरोध कर रही है. बैतूल में भी किसान कांग्रेस ने गुरूवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि उनका यह ट्वीट देश के अन्नदाता का अपमान है. कार्यकर्ताओं ने उनके इस ट्वीट पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था 'बेटी कंगना, मत डरना' सरकार है साथ

गृह मंत्री ने ना डरने की कही थी बात

कंगना के खिलाफ कांग्रेस का विरोध बढ़ता देख प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कंगना रनौत का साथ देने के लिए मैदान में आ गए थे. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म अभिनेत्री कंगना को सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया था. कांग्रेसियों के फिल्म की शूटिंग रोकेने के आवेदन के बाद नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि मैं खुद उनसे बात करूंगा. उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. प्रदेश सरकार कंगना के साथ है.

बैतूल। कंगना के खिलाफ शुक्रवार शाम को घोड़ाडोंगरी तहसील के सारणी में किये गए कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद कंगना का नया ट्वीट सामने आया है. ट्वीट में कंगना ने कांग्रेस के विधायक के इस प्रदर्शन में शामिल होने पर तो सवाल उठाए ही हैं, यह भी पूछा है कि किन किसानों ने उन्हें यह अधिकार दिया, क्या वे अपने लिए प्रदर्शन नहीं कर सकते.

Kangana's tweet
कंगना का ट्वीट

वहीं कंगना रनौत ने इसके बाद एक और ट्वीट किया. जिसमें लिखा, आज शाम मेरे शूट लोकेशन के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया, क्योंकि पुलिस ने उन्हें तितर-बितर कर दिया है. मुझे अपनी कार बदलनी पड़ी है और लंबे रास्ते से होकर आना होगा. एक विचारशील महिला के क्रॉनिकल, कंगना ने प्रदर्शन का वीडियो भी ट्वीट किया है.

Kangana's tweet
कंगना का ट्वीट

कंगना रनौत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज

मेरे आसपास पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है, क्योंकि एमपी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मेरी शूटिंग को रोकने के लिए प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायक कह रहे हैं कि वे किसानों की ओर से विरोध कर रहे हैं. जो किसानों ने उन्हें इतनी शक्ति दी है कि वे अपने लिए विरोध क्यों नहीं कर सकते? शाम के वक्त किए गए इस ट्वीट को करीब साढ़े तीन हजार बार रिट्वीट किया गया है. जबकि 18 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.

Congress opposition
कांग्रेस का विरोध

बता दें फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के किसानों पर किए गए ट्वीट से नाराज कांग्रेसियों ने शुक्रवार शाम को घोड़ाडोंगरी तहसील के सारणी पावर हाउस के सामने प्रदर्शन किया था. इस दौरान गेट नंबर 2 और 4 के पास पहुंचे कांग्रेसियों को पहले ही पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया. इसी बीच कांग्रेसियों ने जब नारेबाजी कर बैरिकेडिंग हटाकर गेट नंबर 2 और 4 के पास पहुंचने का प्रयास किया, तो पुलिस ने कांग्रेसियों पर जमकर लाठी भांजी. कांग्रेसियों को रोकने के लिए पुलिस ने पानी के बहारों की बौछार भी की थी.

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

विधायक ने सामंजस्य बनाने का किया प्रयास

इस दौरान हंगामा होने से भीड़ तितर-बितर हो गई. इसी बीच एक युवक नाले में गिर गया. बैतूल विधायक निलय डागा सामने आए और उन्होंने सामंजस्य बनाने का प्रयास किया. बावजूद कांग्रेसी कार्यकर्ता शिवराज तेरी तानाशाही नहीं चलेगी जैसी नारेबाजी करते रहे.

किसानों को आतंकवादी और चीन का एजेंट बताया था

कंगना रनौत ने अपने ट्वीटर एकाउंट से किसानों को आतंकवादी और चीन का एजेंट बताया था. जिसके खिलाफ पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी विरोध कर रही है. बैतूल में भी किसान कांग्रेस ने गुरूवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि उनका यह ट्वीट देश के अन्नदाता का अपमान है. कार्यकर्ताओं ने उनके इस ट्वीट पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था 'बेटी कंगना, मत डरना' सरकार है साथ

गृह मंत्री ने ना डरने की कही थी बात

कंगना के खिलाफ कांग्रेस का विरोध बढ़ता देख प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कंगना रनौत का साथ देने के लिए मैदान में आ गए थे. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म अभिनेत्री कंगना को सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया था. कांग्रेसियों के फिल्म की शूटिंग रोकेने के आवेदन के बाद नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि मैं खुद उनसे बात करूंगा. उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. प्रदेश सरकार कंगना के साथ है.

Last Updated : Feb 13, 2021, 10:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.