बैतूल। जिले की आठनेर पुलिस ने एक अंधेकत्ल का खुलासा किया है. जिसमें शराबी बड़े भाई की प्रताड़ना से तंग छोटे भाई ने अपने ही भाई को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के मार्गदर्शन में 5 जुलाई को वलनी गांव के कृषक की हत्या के मामले में जांच टीम का गठन किया गया था, जिसमें महज 4 दिनों में ही पुलिस को केस सुलझाने में सफलता मिली और गुरुवार के दिन आठनेर थाना कार्यालय में एसडीओपी भैंसदेही एससी बोहित ने प्रेस वार्ता कर अंधे कत्ल का खुलासा किया.
थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम वलनी गांव में 5 जुलाई को गांव के ही कृषक राजेश डोंगरे की घर में लाश मिलने की सूचना मृतक के जीजा तरुण मानकर द्वारा आठनेर पुलिस को दी गई थी. सूचना मिलते ही आठनेर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया जहां पर पाया गया कि मृतक राजेश खटिया पर जंजीर से बंधा हुआ था और पूरी तरह से जल चुका था. पुलिस की सूचना के बाद घटनास्थल पर एफएसएल टीम बैतूल द्वारा भी निरीक्षण किया गया. मृतक के छोटे भाई अलकेश डोंगरे की तरफ से मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया गया है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया.
आठनेर पुलिस ने मृतक के छोटे भाई अल्केश पर शक होने पर उससे पूछताछ की जिसमें छोटे भाई ने अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि मृतक बड़ा भाई राजेश अत्यधिक शराब पीकर मेरी मां और छोटे भाई को मारता पीटता था, गाली गलौज कर आए दिन झगड़ा करता था, सामानों की तोड़फोड़ करना उसकी आदत बन गई थी. बड़े भाई द्वारा रोजाना मारपीट करना गाली गलौज करने से काफी प्रताड़ित हो चुका था एक दिन मौका पाकर मैंने 4 जुलाई को बड़े भाई को मौत के घाट उतारने का तरीका ढूंढा और उसके ऊपर मिट्टी तेल डालकर जला दिया.
एसडीओ भैंसदेही एससी बोहित ने बताया की आरोपी ने हत्या करने के लिए ज्वलनशील पदार्थ के अलावा लोहे की जंजीर और करीब 20 ताले का उपयोग किया है. मृतक राजेश को मारने के लिए आरोपी छोटे भाई ने मृतक को पहले खटिया पर लेटाया उसके बाद उसके ऊपर मिट्टी का तेल डालकर उसके हाथ पैर जंजीर से बांध दिए गला वायर से जकड़ दिया, मृतक राजेश को जब तक होश आता जब तक आरोपी छोटा भाई उसे आग के हवाले कर चुका था.