बैतूल। नगर के तिलक वार्ड के रिहायशी क्षेत्र में बिजली सप्लाई के लिए आग लग गई. खंबे पर लगे पोल बॉक्स में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई. आसपास के नागरिकों ने रेत एवं पानी डालकर आग पर काबू किया. इस बीच विद्युत वितरण कंपनी को सूचना दी गई. जिसके बाद बिजली विद्युत कर्मियों ने मोर्चा संभाला. तिलक वार्ड के प्रवीण सोनी एवं इमरान खान ने बताया कि उनके घर के सामने के खंबे पर लगे पोल बॉक्स में रात 8:00 बजे अचानक तेजी से आग लग गई .
उन्होंने बताया कि इस पोल बॉक्स पर पक्षियों ने घोंसला बना रखा है. शायद इसलिए शॉर्ट सर्किट के कारण घोंसले की घास ने आग पकड़ ली. इस दुर्घटना में पोल से आसपास के घरों में बिजली सप्लाई करने के लिए लगे कई केबल जल गए. पोल के ठीक नीचे ही एक रूई की दुकान एवं आसपास कच्चे मकान है. आग पर तुरंत काबू नहीं किया जाता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.